पीपराकोठी : ग्राम स्वराज अभियान के पांचवें चरण में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुर पंचायत में तीन जगहों पर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी केदारनाथ शर्मा ने किया. इस दौरान स्टेट ऑब्जर्वर संतोष पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत बच्चे व गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार के टीकाकरण व जांच की जाती है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर गुप्ता ने बताया कि झखरा के वार्ड नंबर आठ, 14 एवं 15 सहित तीन जगहों पर यह कार्यक्रम चल रहा है, जहां पर टीकाकरण के अलावे महिलाओं को आयरन एवं कैल्सियम की गोली के साथ रक्तचाप, हेमोग्लोबिन, एचआइवी, ब्लड शुगर व बीपी की जांच की गई है. मौके पर मुखिया संतोष कुमार शर्मा, पंसस योगी मांझी, डब्लूएचओ के राकेश कुमार, राजीव कुमार, मनोज कुमार, यूनिसेफ के राजीव रंजन, पंकज कुमार, केयर के दिनेशचंद्र यादव, अनिल कुमार, पूजा कुमारी, महिला पर्यवरक्षिका सत्या कुमारी, शोभा कुमारी, एएनएम शोभा कुमारी, शबनम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.