मधुबन : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि भारत सरकार देश के समृद्धि व खुशहाली के लिए काम कर रही है. सरकार गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. देश की बागडोर कुशल व्यक्ति भाई नरेंद्र मोदी के हाथ में है. मंत्री तेतरिया प्रखंड के नरहांपानापुर स्थित डीएवी स्कूल में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान 100 महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया. समारोह में डिजिटल प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षितों को प्रमाणपत्र दिया गया.
Advertisement
कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं को सराहा
मधुबन : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि भारत सरकार देश के समृद्धि व खुशहाली के लिए काम कर रही है. सरकार गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. देश की बागडोर कुशल व्यक्ति भाई नरेंद्र मोदी के हाथ में है. मंत्री तेतरिया प्रखंड के नरहांपानापुर स्थित […]
कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के मंगला से प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का लाइव प्रसारण लोगों ने दूरदर्शन से देखा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास के लिए हर पंचायत को एक – एक करोड़ रुपये उपलब्ध करायी है. हरसिद्धि में गैस प्लांट व तेतरिया में चार अन्य गैस एजेंसियां खुलेगी. हरसिद्धि गैस प्लांट से सूबे के दस जिलों में आपूर्ति होगी. पंचायतों को आधुनिक व डिजिटल बनाया जायेगा. डिजिटल पंचायत को दस लाख का पारितोषिक सरकार देगी.
कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना की राशि में बढोतरी होगी. जिसे सरकार 1 लाख 48 हजार कर देगी. तेतरिया व नरहांपानापुर में बिजली संग्रह केंद्र खोले जाने की घोषणा की. मंत्री ने कहा जिले एक हजार युवाओं को कौशल विकास केंद्र के माध्यम से अभी रोजगार मिला है. आने वाले समय में युवाओं के लिए और भी अवसर उपलब्ध कराया जायेगा.
किसानों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं फसल बीमा, पशुपालन, मत्स्य पालन, शहद, बकरी पालन आदि पर भी प्रकाश डाला. मौके पर पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, पूर्वी चम्पारण के एमएलसी बबलू गुप्ता,एसडीओ मेधावी, प्रमुख विनय यादव,बीडीओ सुनील कुमार गौड़, मुखिया सुनीता देवी,अजीत राय, अमीरीलाल राय, विद्याकांत राय, मनोरंजन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, कन्हैया गुप्ता, अखिलेश्वर झा, राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
मौलाना मुजाहरी के अध्यक्ष बनने से जमीअत होगी मजबूत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement