21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदत से मजबूर : जहां मन किया, वहीं खड़ी कर दी गाड़ी

मोतिहारी : शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. महज एक दो जगहों पर ही पार्किंग की सुविधा है. जाम का मुख्य कारण कई प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना बताया जाता है. इसमें बैंक, होटल, मॉल, अावास, नर्सिंग होम आदि शामिल है. छतौनी, मेन रोड से स्टेट बैंक होते […]

मोतिहारी : शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. महज एक दो जगहों पर ही पार्किंग की सुविधा है. जाम का मुख्य कारण कई प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना बताया जाता है. इसमें बैंक, होटल, मॉल, अावास, नर्सिंग होम आदि शामिल है. छतौनी, मेन रोड से स्टेट बैंक होते हुए मीना बजार चौक, स्टेशन रोड होते हुए बलुआ चौक, कचहरी गुमटी तक जाम लगना आम हो गया है. लोग जहां-तहां गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग स्थल बना लेते हैं. इतना ही नहीं सड़क किनारे दुकानें लगाने के लिए लोग आदत से लाचार हैं. बावजूद प्रशासन पुख्ता कदम नहीं उठा रहा है.

गौरतलब है कि टाउन थाना रोड से मीना बजार की ओर आने के लिए वन वे सिस्टम लागू है, जहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन वे भी कहीं नजर नहीं आते हैं, हां यह सही है कि वह ओवरब्रिज के नीचे ड्यूटी जरूर देते हैं.
नौ बैंकों व होटलों में नहीं है पार्किंग की सुविधा : शहर के गांधी चौक से छतौनी तक और प्रधान पथ में विभिन्न शाखाओं के करीब नौ बैंक है. इसके अलावा कई मॉल के साथ एक दर्जन छोटे-बड़े होटल हैं, लेकिन एक दो को छोड़ अधिकांश में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में लोग सड़कों पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं. कोढ़ में खाज की तरह दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान व कार्टन सड़क पर रख देने, कुछ दुकानदारों द्वारा पैसे लेकर दुकान के सामने खोमचा, ठेला लगाने के कारण भी जाम लग जाता है. यह समस्या मधुबन छावनी चौक से नाका नंबर एक तक देखा जा सकता है.
पार्किंग स्थल पर नहीं लगते वाहन
अनुमंडल प्रशासन द्वारा टेंपो चालकों के साथ बैठक कर पार्किंग स्थल भी निर्धारित किये गये हैं, लेकिन उसका अनुपालन नहीं होने से टेंपो चालक सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल यथा छतौनी एनएच से पहले गांधी चौक रिक्शा पड़ाव, झील किनारे शौचालय के पास, गाजा चौक, कचहरी एसडीओ आवास पथ के पास आदि जगहों पर पार्किंग स्थल है, जहां अतिक्रमणकारी दुकान चला रहे हैं.
पार्किंग स्थल व सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाकर जाम की समस्या समाप्त करने की दिशा में पहल की जायेगी. नियम का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
रजनीश लाल, सदर एसडीओ मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें