24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों के बीच चले फरसा व भाला, आठ घायल

मोतिहारी : कल्याणपुर थाने के बड़हरवा महानंद गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों में सेवानिवृत्त फौजी शंकर रजक, गणेश बैठा, कौशल बैठा, पुत्र संतोष बैठा व पत्नी कलावती देवी के अलावा दूसरे गुट के जटहु साह, इंदल साह, निरंजन […]

मोतिहारी : कल्याणपुर थाने के बड़हरवा महानंद गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों में सेवानिवृत्त फौजी शंकर रजक, गणेश बैठा, कौशल बैठा, पुत्र संतोष बैठा व पत्नी कलावती देवी के अलावा दूसरे गुट के जटहु साह, इंदल साह, निरंजन साह सहित अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस संबंध में दोनों गुटों ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. एक गुट के शंकर रजक ने बताया कि तीन महीना पहले ग्रामीण सूर्य प्रसाद से उन्होंने दो कठ्ठा जमीन रजिस्ट्री करायी थी. बंटाइदार अमीन पासवान ने बंगला का फसल लगाया था. फसल कटने के बाद गुरुवार को उस जमीन की साफ-सफाई व जोतायी करने पहुंचा था.
इस दौरान सत्यदेव प्रसाद, इंदल प्रसाद, बृजकिशोर प्रसाद, किशुन साह, निरंजन साह, पारस साह सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे. जमीन पर अपनी दावेदारी करते हुए गाली गलौज की. गाली देने से मना किया तो फरसा व लाठी से मार घायल कर दिया. बचाने आये परिवार के अन्य लोगों को भी धारदार हथियार से मार घायल कर दिया.
वहीं दूसरे गुट के जटहु प्रसाद ने बताया कि शंकर रजक, गणेश बैठा, कौशल बैठा, संतोष बैठा सहित अन्य पर जमीन विवाद में भाला, फरसा से मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कल्याणपुर थाना भेजा जायेगा. इधर कल्याणपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने अस्पताल पहुंच दोनों पक्षों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें