21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले में कार्रवाई को लेकर जाम की सड़क

सिकरहना (मोतिहारी) : मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर बाद चैनपुर ढाका के ग्रामीणों ने ढाका-घोड़ासहन पथ को पेट्रोल पंप के समीप आगजनी कर यातायात बाधित किया. यातायात बाधित होने से दोनों ओर गाड़ियां जाम में फंसीं रहीं. सूचना पर पहुंची ढाका थाना पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त […]

सिकरहना (मोतिहारी) : मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर बाद चैनपुर ढाका के ग्रामीणों ने ढाका-घोड़ासहन पथ को पेट्रोल पंप के समीप आगजनी कर यातायात बाधित किया. यातायात बाधित होने से दोनों ओर गाड़ियां जाम में फंसीं रहीं. सूचना पर पहुंची ढाका थाना पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया.

जानकारी के अनुसार घोड़ासहन रोड के चैनपुर ढाका पेट्रोल पंप के समीप पीपरा निवासी बाइक मिस्त्री भुइल मियां के दुकान के नजदीक दो आरकेष्टा संचालक किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे. हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों की भीड़ को अपनी दुकान पर देखकर मिस्त्री भुइल ने लोगों को यहां से चले जाने की बात बोला,

जिसे लेकर चैनपुर ढाका निवासी टुनु कुमार से तू-तू-मैं-मैं होने लगी. देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए तथा मारपीट हो गई. ढाका पुलिस ने बाइक मिस्त्री मो भुलई को हिरासत में लेकर पुछ ताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें