पकड़ीदयाल (मोतिहारी) : निगरानी की टीम ने गुरुवार की सुबह बीइओ बिंदा राम को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी बीआरसी कार्यालय सह आवास से हुई है. बताया जाता है कि बिंदा राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरवा के प्रभारी कृष्णदेव राम से 50 हजार रुपये ले रहे थे. इसी दौरान टीम ने दबोच लिया. टीम उसे अपने साथ ले गयी है.
Advertisement
रिश्वत लेते पकड़ीदयाल के बीइओ िगरफ्तार
पकड़ीदयाल (मोतिहारी) : निगरानी की टीम ने गुरुवार की सुबह बीइओ बिंदा राम को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी बीआरसी कार्यालय सह आवास से हुई है. बताया जाता है कि बिंदा राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरवा के प्रभारी कृष्णदेव राम से 50 हजार रुपये ले रहे थे. इसी दौरान टीम ने दबोच […]
बताया जाता है कि 2016 में मध्य विद्यालय राजेपुर नवादा में विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी चंद्रलता सिंह की सहायक शिक्षिका से विवाद हुआ था. इसकी शिकायत तत्कालीन एसडीओ शैलेश कुमार से की गयी थी. उन्होंने विद्यालय में शांति बहाल करने के लिए चंद्रलता सिंह का स्थानांतरण उच्च मध्य विद्यालय शेखपुरवा एवं शेखपुरवा मध्य विद्यालय के प्रभारी कृष्णदेव राम का स्थानांतरण राजेपुर नवादा मध्य विद्यालय करने का निर्देश दिया. इस बीच नवंबर 2016 से जुलाई 2017 तक कृष्णदेव राम व प्रभारी का वेतन बंद कर दिया गया था. वेतन भुगतान को लेकर कृष्णदेव राम और बीइओ के बीच 65 हजार रुपये का डील हुआ.`
रिश्वत लेते पकड़ीदयाल
इसके बाद प्रभारी कृष्णदेव ने पहली किस्त के तौर पर 10 हजार
रुपये दे दिये. इसी बीच दोनों में विवाद शुरू हो गया. वहीं इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना में कर दी. गुरुवार को अंतिम भुगतान करना था. इसी दौरान वह टीम के हत्थे चढ़ गया.
बकाये वेतन भुगतान के लिए
बिंदा राम ने मांगी थी रकम
65 हजार में से 10 हजार रुपये
का हो चुका था भुगतान
50 हजार रुपये ले रहे थे घूस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement