लूट कर भागने के क्रम में फटा बैग
Advertisement
बैंक जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से पांच लाख रुपये की लूट
लूट कर भागने के क्रम में फटा बैग ग्रामीणों ने बरामद किये 2.40 लाख मेहसी(मोतिहारी) : पेट्रोल पंप का पैसा लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी ललन यादव से थाना क्षेत्र के घरियारी चक गांव के निकट अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच लाख रुपया लूट लिये. घटना मंगलवा […]
ग्रामीणों ने बरामद किये 2.40 लाख
मेहसी(मोतिहारी) : पेट्रोल पंप का पैसा लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी ललन यादव से थाना क्षेत्र के घरियारी चक गांव के निकट अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच लाख रुपया लूट लिये. घटना मंगलवा को करीब चार बजे शाम की है.
जानकारी के अनुसार, एन एच 28 पर थाना परिसर से लगभग पांच सौ गज की दूरी पर स्थित शिवम हाइवे सर्विस पेट्रोल पंप का पांच लाख रुपये लेकर पंप कर्मी लालन बाइक से सेंट्रल बैंक के लिए निकले थे कि पंप के बगल वाली सोलिंग रॉड पर घरियारी चक गावं के पास पीछे से आरहे एक बुलु रंग का ग्लैमर बाइक पर सवार दो अपराधियों ओवर टेक कर ललन को घेर लिया.
पहले अपराधियों ने बैग छीनने का प्रयास किया जिसका कर्मी ने विरोध किया. उसके बाद अपराधी ने पंप कर्मी पर गोली चलाई. गोली किच कर गयी तभी पम्प कर्मी अपराधी का लोडेड पिस्टल छीनने के प्रयास किया और इसी क्रम में गिर गया जिसका लाभ अपराधी उठाते हुए रुपये लेकर भागने लगा. इस क्रम में दो लाख 40 हजार रुपये गिर गया तथा दो लाख 60 हजार रुपया लेकर अपराधी लेकर भागने में सफल रहे. गिरे हुए रुपये को वहां पहुचे लोगों ने जमा कर पंप कर्मी के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते थाना अध्यक्ष विकास तिवारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुचे और जानकारी लेकर पंप कर्मी को साथ लेकर अपराधी का पीछा किया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहा. समाचार लिखने तक डीएसपी चकिया मुंद्रिका प्रसाद ने बताया घटना की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement