24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषियों की हो शीघ्र गिरफ्तारी बस पड़ाव में पुलिस चौकी

खोलने की मांग खड़ी रहीं 100 से अधिक बसें ऑटो चालकों की चांदी चकिया स्टेशन चौक का बाजार दोपहर तक रखा बंद स्टेशन पर तोड़फोड़ में रेलवे को पांच लाख का नुकसान मोतिहारी आरपीएफ ने कंट्रोल व अधिकारी को भेजी रिपोर्ट मोतिहारी : छतौनी बस पड़ाव में खड़ी बसों को उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के […]

खोलने की मांग

खड़ी रहीं 100 से अधिक बसें
ऑटो चालकों की चांदी
चकिया स्टेशन चौक का बाजार दोपहर तक रखा बंद
स्टेशन पर तोड़फोड़ में रेलवे को पांच लाख का नुकसान
मोतिहारी आरपीएफ ने कंट्रोल
व अधिकारी को भेजी रिपोर्ट
मोतिहारी : छतौनी बस पड़ाव में खड़ी बसों को उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में मंगलवार को निजी बस संचालक हड़ताल पर रहे. इस कारण पटना, रांची सहित लंबी दूरी तक जाने वाली सौ से अधिक बसें परिसर में खड़ीं रहीं. बस पड़ाव पहुंचे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. अन्य जिलों के लिए अधिकांश यात्रियों को साधन नहीं मिले. वहीं कुछ लोग टैक्सी कर गये, तो कुछ घर चले गए. हालांकि अधिकारियों द्वारा मांग पूरी होने का आश्वासन मिलने के बाद बस संचालकों ने देर शाम हड़ताल समाप्त कर दिया. विदित हो कि सोमवार को भारत बंद के दौरान उपद्रवियों ने बस पड़ाव पहुंच कई बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
इसको लेकर मोटर फेडरेशन ने मंगलवार को हड़‍ताल का आह्वान किया था. इस कारण छतौनी बस स्टैंड से ढाका, घोड़ासहन, पकड़ीदयाल, मधुबन, सीतामढ़ी, छौड़ादानों, लखौरा, रक्सौल आदि के लिए एक भी बसें नहीं खुली. फेडरेशन के अध्यक्ष शोभा सिंह ने बताया कि हमारी मांग उपद्रवियों की गिरफ्तारी व बस पड़ाव में पुलिस चौकी की व्यवस्था करने की है. इस पर प्रशासन की ओर साकारात्मक आश्वासन मिला है. शाम बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
अन्य जिलों की पहुंच रही थीं बसें
मुजफ्फरपुर, बेतिया सहित अन्य जिलों से आने वाली बसें मोतिहारी पहुंच रही थी. हालांकि वे स्टैंड में न जाकर यात्रियों को चौक-चौराहे पर उताड़ती नजर आयी. लेकिन, जब यात्री बस पड़ाव पहुंचें तो उन्हें पछतावे के सिवा कुछ नहीं मिला. वे अपने गांव जाने के लिए बस की राह देखते दिखायी दिये. इसके लिए कई घंटे बस पड़ाव में समय गुजारना पड़ा. इसमें कुछ लोग ऑटो पकड़कर अपने गंतव्य की ओर चल पड़े, तो कुछ हड़ताल समाप्त होने की उम्मीद लगाए बस स्टेंड में विश्राम करते नजर आए.
निजी बस संचालकों के हड़ताल के कारण ऑटो चालकों की खूब चांदी कटी. ढाका, छौड़ादानों, पकड़ीदयाल के ऑटो चालकों ने मनमाना भाड़ा वसूल किया जा रहा. यात्रियों से क्षेत्र में आने-वाले ऑटो चालकों ने भी मनमाफिक किराया लिया. खास बात यह रही कि अमुमन अन्य दिनों ऑटो में एक्के-दुक्के सवारी नजर आते थे.
यात्रियों का छलका दर्द
बस पड़ाव पहुंचे यात्रियों में किसी को अपने परिवार या रिश्तेदार से मिलने जाना था, तो किसी को अपने काम के सिलसिले से बाहर. किसी को शादी समारोह में, तो किसी को अपने बच्चें से मिलने दूसरे शहर में. सभी मुंह अंधेरे पहुंच गए कि काम जल्द निपट जाएगा. सीवान जाने के लिए पहुंचे राजदेव महतो ने बताया कि जल्द स्टैंड पहुंच गए कि, सिवान जल्द पहुंच अपना काम निपटा लेंगे. लेकिन, काफी देर तक बस सेवा शुरू होने का इंताजार किया. अब बैरंग घर लौटना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें