पेरीफेरल एरिया में भी राजस्व की हो रही चोरी
Advertisement
24 दास्तावेजों के माध्यम से बिकी रामाकाष्ट की जमीन
पेरीफेरल एरिया में भी राजस्व की हो रही चोरी मामले में विभागीय उदासीनता उजागर मोतिहारी : शहर स्थित रामाकाष्ट की करीब 3000 डिसमिल जमीन की श्रेणी छुपाकर करोड़ों राजस्व की हेराफेरी की गयी है. विभिन्न तिथियों में करीब 24 दास्तवेज के माध्यम से उक्त जमीन की बिक्री की गयी है. एनएच किनारे अवस्थित जमीन में […]
मामले में विभागीय उदासीनता उजागर
मोतिहारी : शहर स्थित रामाकाष्ट की करीब 3000 डिसमिल जमीन की श्रेणी छुपाकर करोड़ों राजस्व की हेराफेरी की गयी है. विभिन्न तिथियों में करीब 24 दास्तवेज के माध्यम से उक्त जमीन की बिक्री की गयी है. एनएच किनारे अवस्थित जमीन में पहले से तैयार आम के पेड़, बंगला आदि है. बावजूद इसके दो फसली में दर्शा कर सरकारी राजस्व कम किया गया है. सहायक निबंधक एस अख्तर द्वारा भले ही नगर थाना में रामाकाष्ट के निदेशक नवरतन सेवक, मुजफ्फरपुर के दिनेश प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी वीणा देवी सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ नगर थाना में राजस्व चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लेकिन इससे विभागीय अधिकारी की उदासीनता से भी इंकार नहीं किया जा सकता. मिली जानकारी के अनुसार उक्त जमीन जब एनएच किनारे और पेरीफेरल एरिया में है तो निबंधन विभाग उसे कैसे नजरअंदाज कर निबंधन कर दिया. पेरीफेरल एरिया के सभी भूमि का सरकारी दर और स्थिति विभाग के पंजी में दर्ज होती है. इधर विधान पार्षद सतीश कुमार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ताकि सरकार को सही राजस्व प्राप्त हो सके और दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि यह जमीन करीब डेढ़ अरब की है और करोड़ों में बेंची गयी है. इधर सहायक निबंधक एस अख्तर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सही बात सामने आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement