वार्ड पार्षद के कार्यालय का ताला तोड़ चोरी में स्वीकारी संलिप्तता
Advertisement
शहर के नकछेद टोला से दो शातिर चोर गिरफ्तार
वार्ड पार्षद के कार्यालय का ताला तोड़ चोरी में स्वीकारी संलिप्तता मोतिहारी. नगर पुलिस ने नकछेद टोला से शातिर चोर मो एकराम व मो मुराद को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पूछताछ में वार्ड पार्षद गुलरेज शहजाद के कार्यालय का ताला तोड़ चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ की चोरी की अन्य […]
मोतिहारी. नगर पुलिस ने नकछेद टोला से शातिर चोर मो एकराम व मो मुराद को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पूछताछ में वार्ड पार्षद गुलरेज शहजाद के कार्यालय का ताला तोड़ चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ की चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा करते हुए गिरोह के बदमाशों का नाम भी बताया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि रविवार की रात वार्ड पार्षद के कार्यालय का ताला तोड़ हजारों की संपत्ति चोरों ने चुरा ली थी. बताया कि पार्षद के कार्यालय से चुराया गया समान मो शमशाद के पास है. शमशाच उक्त सामान बेच हिस्सा देने की बात कही है. एक महीना पहले गांधी नगर रमना में एक घर का ताला तोड़ 30 हजार नकद व लाखों के आभूषण की चोरी में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इन बदमाशों का सामने आया नाम : गिरफ्तार चोरों ने अपने गिरोह के डग्गी, मो अबुलैस, मो बिट्टू, मो. मोनाफ, मो अलाउद्दीन सहित अन्य के नामों का खुलासा किया है. सभी नकछेद टोला के रहने वाले है. पुलिस ने इनके घर छापेमारी की तो सभी फरार थे.
पुलिस को उसने बताया है कि गिरोह के साथी बिट्टू ने चोरी का समान नेपाल ले जाकर बेचा था. सभी को तीन-तीन हजार रूपये हिस्सा मिला था. दो सप्ताह पहले कोल्हुअरवा में एक घर का ताला तोड़ दस हजार नकद, गैस सिलिंडर, इनवर्टर, बैटरी सहित करीब एक लाख की चोरी इसी गिरोह ने की थी. कैश सहित अन्य समान चोरों ने आपस में बांट लिया, जबकि डग्गी नामक चोर अन्य समान बेच कर साथियों के बीच हिस्सा देने का आश्वासन दिया था.एकराम ने पुलिस को बताया है कि फिलहाल उसके द्वारा हिस्सा नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement