डुमरियाघाट : पुलिस ने सूचना के आधार पर राजमार्ग-28 के डुमरियाघाट पुल के समीप सोमवार को ट्रक समेत भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. मौके से तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर मनोज सहनी एवं केवल सहनी मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज थाना अंतर्गत चौकिया का रहने वाला है. वही एक तस्कर केसरिया थाना अंतर्गत खोरा गांव का अवनीश कुमार सिंह है. बता दे की पुलिस डुमरियाघाट पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी.
तभी गोपालगंज की तरफ से एक ट्रक एचआर69सी/8724 को आते देख रोकने की प्रयास किया. मगर उक्त चालक ट्रक लेकर भागने लगा. पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए नरसिंह बाबा मंदिर के पास दबोचा लिया. तस्कर ने बताया की मुझे यह ट्रक मोतीपुर थाना अंतर्गत जुनेदा गांव के पिंटू राय ने दिल्ली हरियाणा सीमा पर दिया. उक्त ट्रक को मोतीपुर से मुजफ्फरपुर के बीच हाइवे पर पहुंचना था. हैरतंगेज बात यह है की तस्कर ट्रक पर नीचे शराब की कार्टन रख उसके ऊपर प्लास्टिक का तिरपाल में पानी के साथ जिंदा मछली रखा हुआ था. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया की जब्त मछली को बेंच कर राजस्व सरकारी खजाने में भेज दिया जायेगा. तस्करों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.