27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरा ट्रक

डुमरियाघाट (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के राजमार्ग 28 स्थित जर्जर हो चुके डुमरियाघाट पुल से मंगलवार मध्यरात्रि कंटेनर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया. हादसे में चालक एवं उप चालक बुरी तरह जख्मी हो गये. मौके पर पहुंच पुलिस ने उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा. घायल चालक मो. आलिम है, जो उतर […]

डुमरियाघाट (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के राजमार्ग 28 स्थित जर्जर हो चुके डुमरियाघाट पुल से मंगलवार मध्यरात्रि कंटेनर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया. हादसे में चालक एवं उप चालक बुरी तरह जख्मी हो गये. मौके पर पहुंच पुलिस ने उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा. घायल चालक मो. आलिम है, जो उतर प्रदेश के अमरोहा जिला अंतर्गत डिडौली थाना के जोया गांव का रहने वाला है. वही उप चालक मुजेसिम उसी जिले के करणपुर गांव का रहनेवाला है. घटना के संबंध में चालक द्वारा बताया गया कि वह कंटेनर ट्रक संख्या एचआर55पी/6409 पर पटना से रद्दी पेपर लेकर उतराखंड के काशीपुर जा रहा था.

जब ट्रक पुल के ऊपर से गुजर रहा था की तभी पुल पर बने गड्ढे में पहिया फंस गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर दाहिने मोड़ लेते पुल के रेलिंग को तोड़ कर नीचे गिर गया. गनीमत यह रहा की घायल स्थिति में भी चालक ने घटना की सूचना 100 नंबर पर फोन कर पुलिस हेल्प लाइन पटना को दिया, जहां से इसकी सूचना गोपालगंज पुलिस को फिर वहां से महम्मदपुर एवं डुमरियाघाट थाना को मिला. दोनों जिला की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने दोनों घायलों को नदी के बालू भरे रेत से बाहर निकाला. वहां से एंबुलेंस से दोनों को इलाज के लिए भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें