अगले तीन दिनों तक जारी
Advertisement
नौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी पछुआ हवा
अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर मोतिहारी : मौसम की यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह में हल्के से मध्यम कुहासा छा सकता है. मैदानी भागों में कहीं-कहीं तथा तराई के अनेक स्थानों में घने कुहासे छाये रहेंगे. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री […]
रहेगी शीतलहर
मोतिहारी : मौसम की यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह में हल्के से मध्यम कुहासा छा सकता है. मैदानी भागों में कहीं-कहीं तथा तराई के अनेक स्थानों में घने कुहासे छाये रहेंगे. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 15-18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री रहने का अनुमान है. औसतन 7-9 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है.
किसानों को सुझाव
हवा में नमी के कारण पिछात आलू में झुलसा रोग की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे में किसान रीडोमिल नामक दवा का 1.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें. विलंब से बोई गयी गेहूं की फसल जो 21-25 दिनों की हो गयी है, उसमें सिंचाई कर 30 किलो नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें. 40-50 दिन वाले गेहूं फसल में दूसरी सिंचाई करें. फसल में यदि दीमक का प्रकोप दिखाई दे तो बचाव के लिए क्लोरपाइरिफाश 20ईसी दो लीटर प्रति एकड़ 20-25 किलो बालू में मिलाकर खेत में शाम को छिड़क दे और सिंचाई करें.
पशुपालकों के लिए सलाह
कोल्ड डे व शीतलहर को देखते हुए दुधारू पशुओं के रखरखाव व खान-पान पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. निम्न तापमान के कारण दूध में कमी दूर करने के लिए दाने के साथ कैल्शियम दें. रात में पशुओं को खुले स्थानों पर न रखे. बिछावन के लिए सूखे पुआल व रख का उपयोग करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement