24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मरीजों को मिलेगी इंटरनल ऑक्सीजन व बिजली की सुविधा

मोतिहारी : 52 लाख की आबादी वाले पूर्वी चंपारण जिले में स्वास्थ्य सेवा को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की कवायद तेज हो गयी है. मरीजों को गर्म भोजन के साथ साफ कपड़े मिनटों में उपलब्ध करायी जायेगी. नया ओपीडी भवन निर्माण के साथ थ्री फ्लोर का आइसीयू व ऑपरेशन थियेटर निर्माण के साथ विशेष […]

मोतिहारी : 52 लाख की आबादी वाले पूर्वी चंपारण जिले में स्वास्थ्य सेवा को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की कवायद तेज हो गयी है. मरीजों को गर्म भोजन के साथ साफ कपड़े मिनटों में उपलब्ध करायी जायेगी. नया ओपीडी भवन निर्माण के साथ थ्री फ्लोर का आइसीयू व ऑपरेशन थियेटर निर्माण के साथ विशेष केयर यूनिट भी बनेगा.

सभी यूनिट एक-दूसरे से जुड़ेंगे ताकि ऑपरेशन के बाद मरीजों को ट्रॉली से समतल सीढ़ीनुमा रास्ते से वार्ड में पहुंचाया जा सके. मरीजों को बेड पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिले. इसके लिए इंटरनल ऑक्सीजन गैस पाइप व अंडरग्राउंड बिजली कनेक्शन की सुविधा देकर सदर अस्पताल को तारमुक्त कर दिया जायेगा. विकास के लिए 11 कार्ययोजना पर केंद्र सरकार द्वारा 10 करोड़ 15 लाख की राशि स्वीकृत कर खर्च भी निर्धारित किया गया है.

कार्ययोजना व खर्च की राशि: नया ओपीडी भवन निर्माण पर 2.21 करोड़- यह भवन वर्तमान ओपीडी के पास बनेगा, जिसके लिए स्थल चयन कर लिया गया है. भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी ताकि मरीजों व चिकित्सकों को कोई कठिनाई न हो. ओपीडी से जुड़ी सभी सुविधाएं इसी भवन में मरीजों को मिलेगी. सेंटरली स्टरलाइजेशन, लॉड्री व मोड्यूल किचेन पर 2.43 करोड़- ऑपरेशन के लिए सामान का एकीकृत स्टरलाइज के लिए आधुनिक मशीन लगायी जायेगी.
कपड़ा धुलाई के लिए जो मशीन लगेगी, उसमें कपड़ा धुलाई के साथ आयरन होकर निकलेगी. इसी योजना में मॉड्यूलर किचेन का निर्माण होगा, जिसमें आटा गुथने से लेकर तैयार रोटी निकलने की सुविधा होगी, जहां मरीजों को गर्म रोटी मुहैया करायी जायेगी. थ्री फ्लोर का प्रशासनिक भवन पर 1.80 करोड़- सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय के पास पुराने भवन को तोड़कर थ्री फ्लोर का प्रशासनिक भवन बनेगा, जिसमें सिविल सर्जन कार्यालय के अलावा मिटिंग हॉल व अन्य कार्यालय संचालित होंगे.
आईसीयू व ओटी निर्माण पर 1.46 करोड़- वर्तमान आईसीयू के उपर व बगल में थ्री फ्लोर का भवन निर्माण होगा. इसमें आईसीयू के साथ आंख, हड्डी, स्त्री रोग, गायनी व सामान्य ओटी एक साथ बनेंगे. इसके साथ ओटी को वार्डों से जोड़ा जायेगा, ताकि मरीजों को अासानी से ले जाया जा सके. विशेष केयर यूनिट व ड्रेनेज पर 1.20 करोड़ – सदर अस्पताल परिसर में विशेष केयर यूनिट के निर्माण पर पांच लाख रुपये खर्च होंगे व थ्री लेयर में नाला निर्माण पर एक करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
विभागीय बोर्ड व इंटरनल वायरिंग पर 35 लाख- अस्पताल परिसर में मरीजों को वार्ड में भी बिजली व ऑक्सीजन की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए इंटरनल वायरिंग का कार्य होगा और पूरी दीवार की प्लास्टर हटा कर वाल पुट्टी लगाया जायेगा, जिस पर 30 लाख तथा विभागवार इलेक्ट्रियुक्त बोर्ड लगाने के लिए सात लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
थ्री फ्लोर वार्ड निर्माण पर खर्च होंगे पौने दो करोड़
पांच आधुनिक ओटी निर्माण पर खर्च होंगे डेढ़ करोड़
अस्पताल परिसर में जमीन के अंदर टंकी बनायी जायेगी व एटीएम की स्थापना होगी
विशेष परिस्थिति में टंकी से 15 दिनों तक मरीजों को पानी मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें