परिसर ही में दिया बच्चे को जन्म
Advertisement
कराह रही प्रसूता को दूसरे जगह जाने की दी सलाह
परिसर ही में दिया बच्चे को जन्म आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा मोतिहारी : सदर अस्पताल परिसर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने एक बच्चे को परिसर में ही जन्म दे दिया. मामला गुरुवार की देर दोपहर की है. व्यवस्था से क्षुब्ध होकर आशा कार्यकर्ताओं ने […]
आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
मोतिहारी : सदर अस्पताल परिसर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने एक बच्चे को परिसर में ही जन्म दे दिया. मामला गुरुवार की देर दोपहर की है. व्यवस्था से क्षुब्ध होकर आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.
बंजरिया थाना अंतर्गत चैलाहा निवासी अजय मुखिया की पत्नी रीना देवी को प्रसव के लिए गुरुवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अचानक पेट में उठा दर्द से वह कराह उठी.
इस बीच नर्सों ने उसे सदर अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही. हालांकि, परिजनों ने उसे ढाढ़स बांधते हुए सदर अस्पताल में रहने व सब कुछ ठीक हो जाने का भरोसा दिलाया. बावजूद उसके बार-बार दूसरे अस्पताल में चलने पर परिजन टाल नहीं सके. परिजन लेबर वार्ड से लेकर परिसर तक पहुंचे ही थे कि उसने बच्चे को जन्म दे दिया. आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम पहुंची और जच्चा-बच्चा को पुन: अस्पताल में भर्ती कराया. समाचार प्रेषण तक बच्चा व मां दोनों स्वस्थ थे.
बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना के बाद व्यवस्था का आरोप लगाते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला पटरी पर लौटा. अस्पताल प्रशासन की माने तो बच्चा व मां दोनों स्वस्थ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement