19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक की मैनेजर को अगवा करने का प्रयास

मोतिहारी/पीपरा : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिन में सेट्रल बैंक, पीपरा की शाखा प्रबंधक शिखा कुमारी को फिरौती के लिए अगवा करने की कोशिश की. शिखा के चिल्लाने पर अपराधी उन्हें एनएच पर छोड़ कर भाग गये. अपराधी दस लाख की फिरौती के लिए उन्हें नेपाल ले जाना चाहते थे. शिखा पटना के अगमकुआं […]

मोतिहारी/पीपरा : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिन में सेट्रल बैंक, पीपरा की शाखा प्रबंधक शिखा कुमारी को फिरौती के लिए अगवा करने की कोशिश की. शिखा के चिल्लाने पर अपराधी उन्हें एनएच पर छोड़ कर भाग गये. अपराधी दस लाख की फिरौती के लिए उन्हें नेपाल ले जाना चाहते थे. शिखा पटना के अगमकुआं की रहने वाली हैं.

वह शहर के छतौनी में किराये के मकान में रहती हैं.

रोज की तरह शिखा स्कूटी से मोतिहारी के छतौनी स्थित आवास से पीपरा जा रही थी. पीपरा ओवरब्रिज के पास स्कॉर्पियो सवार तीन नकाबपोश अपराधी पहले से खड़े थे. उन्होंने गाड़ी रोकी. पहले गाड़ी के कागजात मांगे. शिखा के विरोध करने पर थाना चलने की बात कही. फिर जबरन गाड़ी में बैठाकर चकिया की ओर भागे. पीपरा टॉल प्लाजा के पास सीसीटीवी कैमरा व गाड़ियों की कतार देख अपराधी मोतिहारी की ओर लौटे. इस दौरान शिखा के चिल्लाने पर अपहर्ताओं ने
सेंट्रल बैंक की शाखा
उनसे मारपीट की और 8405000679 सीमयुक्त मोबाइल छीन लिया. अपहर्ता शुद्ध हिंदी और अंग्रेजी में बात कर रहे थे. उन्होंने 10 लाख की रंगदारी मांगी. शिखा ने राशि मंगाने के लिए गाड़ी रोकने को कहा. तब अपराधियों ने उन्हें नेपाल ले जाने और वहीं वहीं राशि मंगाने को कहा. इस बीच पीपराकोठी ओवरब्रिज के पास शिखा के चिल्लाने और पुलिस को सड़क पर देख अपहर्ता उन्हें एनएच पर उतार फरार हो गये. भागने से पहले उन्होंने अपनी गाड़ी से पुलिस लिखे कागज को भी फाड़ दिया. एनएच पर प्रबंधक ने लोगों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पीपरा पुलिस प्रबंधक को थाना लाकर घटना की जानकारी ली.
घटना की सूचना पर एसपी उपेंद्र शर्मा ने थाना पहुंच प्रबंधक शिखा से पूछताछ की और पुलिस अधिकारियों को छापेमारी का निर्देश दिया.
पीपरा से शहर की शाखा में हुआ स्थानांतरण : क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर ने सुरक्षा के मद्देनजर शिखा कुमारी का तबादला पीपरा शाखा से तत्काल शहर की शाखा में कर दिया है.
पुलिस लिखे वाहन से अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दस लाख के लिए नेपाल ले जाना चाहते थे अपहर्ता
पुलिस को देख प्रबंधक को एनएच पर छोड़ कर भागे अपराधी
स्कूटी से छतौनी से
बैंक जा रही थीं
एनएच पर पीपरा ओबरब्रिज के पास
हुई वारदात
स्थानीय लोग हो सकते हैं शामिल
चकिया डीएसपी मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटना में स्थानीय व बैंक से जुड़े लोगों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि पहचान छुपाने के लिए सभी मुंह बांधे थे. इंग्लिश में बात करते हुए कह रहे थे लोन में बहुत कमाती हो, तो रंगदारी दो.
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच के साथ अपराधियों की खोज में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें