बाबूबरही : गणेश पूजा समिति बाबूबरही की ओर से मंगलवार को स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसडीएम सुनिल कुमार डीपीओ साक्षरता संजय कुमार, प्रखंड प्रमुख रंजीता प्रभा, जिप सदस्य जहांगीर अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष रंधीर ने उदघाटन किया. मौके पर डीएम ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है. जिसमें महिलाओं की भूमिका अहम है.
कहा कि इस कंपकंपाती ठंड में महिला खिलाड़ियों ने जो जज्बा दिखाने के लिए मैदान में उतरी है जो महिला सशक्तीकरण का नमूना है. डीएम श्री अशोक ने कहा कि यह खेल सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत आयोजित है. फटबॉल मैच पटना और मुजफ्फरपुर की टीम के बीच खेला गया. दोनों ही टीम गोल करने में नाकामयाब रही. मैच का फैसला पनैल्टी राउंड में हुआ. जिसमें पटना की टीम ने 5-4 से मुकाबला जीत लिया. मैन आफ द मैच उप विजेता टीम की अर्चना कुमारी को स्थानीय पंसस नागो खातून के हाथों दिया गया. बेस्ट गोलकीपर का खिताब पटना टीम के गोलकीपर रमनी कुमार को दिया गया.
मौके पर बीडीओ प्रकाश कुमार, सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सुनिल मंडल, पूर्व प्रमुख मो. इजहारुल हक, हनुमान साह, वारिश लाल भारती, मो. जमील अख्तर, रामकिशोर राय आदि उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी भोला गोसाई को पाग दोपटा से डीएम ने सम्मानित किया.