पहल.कलेक्ट्रेट व गांधी स्मारक में पार्क निर्माण को मिली हरी झंडी
Advertisement
बदल जायेगा कलेक्ट्रेट का लुक
पहल.कलेक्ट्रेट व गांधी स्मारक में पार्क निर्माण को मिली हरी झंडी मोतिहारी : कलेक्ट्रेट व गांधी स्मारक में पार्क निर्माण पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. पार्क निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा राशि विमुक्त कर दी गयी है. इधर ऐतिहासिक गांधी स्मारक में पंडित राजकुमार शुक्ल व गांधी जी के तीन बंदरों की […]
मोतिहारी : कलेक्ट्रेट व गांधी स्मारक में पार्क निर्माण पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. पार्क निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा राशि विमुक्त कर दी गयी है. इधर ऐतिहासिक गांधी स्मारक में पंडित राजकुमार शुक्ल व गांधी जी के तीन बंदरों की मूर्ति भी लगेगी, जिसको ले निर्माण प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. कलेक्ट्रेट में दो पार्क के निर्माण पर करीब 46 लाख खर्च का अनुमान है. इसके तहत एसडीओ कार्यालय के सामने खाली जगह में प्रस्तावित पार्क के अलावे वाणिज्य कर कार्यालय के सामने पार्क का निर्माण किया जायेगा.
इसके तहत लकड़ी का तीन गजिबों बनेगा. बैठने का स्थान, पानी का फब्बारा आदि का निर्माण होगा. एसडीओ कार्यालय के सामने पार्किंग का निर्माण होगा, जिसमें फूल व बैठने की जगह बनेगी. डूडा के कार्यपालक अभियंता एके गुप्ता ने बताया कि निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ शुरू कर दी जायेगी. कार्य को मार्च तक हर हाल में पूरा कर लेना है. इस निर्माण के बाद कलेक्ट्रेट का लूक बदल जायेगा.
राजकुमार शुक्ल व तीन बंदर की लगेगी प्रतिमा : ऐतिहासिक गांधी स्मारक में पार्क निर्माण पर करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे. पूर्व से चल रहे निर्माण के अलावे यह कार्य है. इसके तहत मोहनदास करमचंद्र गांधी को मोतिहारी लानेवाले पंडित राजकुमार शुक्ल की प्रतिमा भी गांधी जी के स्थापित प्रतिमा के सामने लगेगी. इसके अलावे गांधी जी के सीख के प्रतिमूर्ति कान बंद, आंख बंद तथा मुंह बंद के शक्ल में बंदरों की मूर्ति लगेगी. इसके अलावे गांधी स्मारक परिसर में चारों ओर टाइल्स लगाये जायेंगे. रौशनी की व्यवस्था होगी और पेड़-पौधे भी लगेंगे. इस कार्य को भी मार्च तक पूरा कर लेना है. गांधी स्मारक में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इन पार्कों को शहरवासी नये साल का तोहफा मान रहे है.
अब 12 हो जायेगी शहर में पार्कों की संख्या : पार्कों के निर्माण से मोतिहारी शहर अब सुमार हो जायेगा. शहर में अब तक गांधी बाल उद्यान, अटल उद्यान, मनरेगा पार्क, सत्याग्रह पार्क, गांधी स्मारक, जॉर्ज आरवेल पार्क, सुभाष पार्क, वार्ड 18 का पार्क, राजेंद्र बाल उद्यान आदि है. निर्माणाधीन पार्कों को जोड़ा जाये तो शहर में पार्कों की संख्या करीब 12 हो जायेगी.
मार्च 2018 तक पार्क निर्माण कार्य करना है पूरा
पार्क निर्माण के साथ बदलेगी कलेक्ट्रेट की लुक
निर्माण कार्य को ले डीएम ने दी स्वीकृति
लोगों ने किया हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement