हरसिद्धि : प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्स में धान की खरीद नहीं होने से किसान कम मूल्य पर बाजार में धान बेचने पर विवश है. प्रखंड के किसान अभी तक राह देख रहे है कि अब पैक्स खुलेगी और धान की बिक्री की जायेगी. लेकिन अभी तक पैक्स नहीं खुला. किसान अपने जरूरत को पूरा करने के लिए धान को बेच रहे है. सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए पैक्स को खुलवाया परंतु अभी तक किसान इस लाभ से कोसों दूर है. बीएओ राज बिहारी ने बताया कि अभी तक 19 पैक्सो में खरीद नहीं हो रही है.
मुझे धान खरीद की जानकारी के लिए कोई सूचना विभाग से नहीं मिली है. बीसीओ दिलीप कुमार से फोन पर संपर्क नहीं हो सकी. बिहार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान खरीद शीघ्र करने की आदेश दिया. उनके आदेश की खुलमखुला धज्जियां उड़ायी जा रही है. किसान मुकेश कुमार, बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष से बात हुई तो वे बताये की धान में ज्यादा नमी होने के कारण खरीद नहीं हो रही है. आज तो मौसम और खराब हो गयी है. स्वाभाविक धान में नमी और बढ़ गयी है,
तो धान की खरीद नहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि अभी कोई मिलर धान लेने से इनकार कर रहा है. क्योंकि जितना धान पहले गया है, उसका चावल सरकार तक नहीं पहुंची है. किसान अपनी फसल को उपजाने में अधिक लागत लगाकर उपजाते है. लेकिन बेचने की समय कम मूल्य में बेचकर अपने परिवार की परवरिश करना पड़ रहा है, अगर पैक्स में खरीदारी होगी, तो ज्यादा पैसा मिलेगा. अभी तक हरसिद्धि के 19 पैक्सों में धान की खरीद नहीं हो रही है. जिससे 19 पंचायतों के किसान परेशान है.