18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया राज की जमीन पर अवैध घर का निर्माण

कुड़िया मेला क्षेत्र में दुकान के बहाने अवैध कब्जा मोतिहारी : मेले के बहाने अवैध रूप से बेतिया राज की जमीन पर अवैध घर का निर्माण कार्य सदर अंचल के नाक के सामने शुरू कर दिया गया है. लेकिन इसकी जू अधिकारी के कानों तक नहीं रेंग रही है. यहां बता दे कि जहां एक […]

कुड़िया मेला क्षेत्र में दुकान के बहाने अवैध कब्जा

मोतिहारी : मेले के बहाने अवैध रूप से बेतिया राज की जमीन पर अवैध घर का निर्माण कार्य सदर अंचल के नाक के सामने शुरू कर दिया गया है. लेकिन इसकी जू अधिकारी के कानों तक नहीं रेंग रही है. यहां बता दे कि जहां एक तरफ सरकार बेतिया राज के जमीन को खाली कराने के लिए तत्पर है. तथा उक्त जमीन पर वर्षों से अपना आसियाना बनाएं लोगों को खाली करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. वही दूसरी तरफ इसकी धज्जियां उड़ाते हुए एक महीने तक चलने वाला कुड़िया मेला के बहाने जमीन पर फिलहाल अस्थायी के नाम पर आसियाना बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.
अगर इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं हुआ तो स्थायी तौर पर मकान बनाने से इंकार भी नहीं किया जा सकता. जानकारी के अनुसार शहर के लगभग ऐसे जमीन पर भूमाफियाओं की नजर पहले से टिकी रहती है. तथा वह धीरे-धीरे अपने कब्जे में लेकर बेचने का कार्य भी करते हैं. इसकी सांठ-गांठ नीचे से लेकर उपर तक होती है. तथा ऐसे जमीन का पेपर भी तैयार कराने में ये माहिर होते हैं. शहर के मीना बाजार क्षेत्र में भी विभागीय मिलीभगत से मरम्मत के नाम पर पक्का भवन का निर्माण चल रहा है. निर्माण पर नजर डाले तो बजार क्षेत्र में एक दो नये भवन का निर्माण अक्सर चलता रहता है.
उधर, सीओ चौधरी बसंत सिंह ने कहा कि उक्त घर का निर्माण अस्थायी तौर पर किया गया है. क्योंकि वहां नगर परिषद् के द्वारा पानी टंकी का निर्माण कर रहे कर्मी रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें