मोतिहारी : नगर थाने के चंडी माई स्थान के पास शनिवार की देर शाम ट्रक से कुचल पकड़ीदयाल के कृष्णा प्रसाद की मौत के बाद पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस के दो जवानों को पकड़ उसकी धुनाई कर दी. वहीं एक जवान का राइफल भी छीन लिया.
Advertisement
ग्रामीणों ने पुलिस की राइफल छीनी
मोतिहारी : नगर थाने के चंडी माई स्थान के पास शनिवार की देर शाम ट्रक से कुचल पकड़ीदयाल के कृष्णा प्रसाद की मौत के बाद पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस के दो जवानों को पकड़ उसकी धुनाई कर दी. वहीं एक जवान का राइफल भी छीन लिया. करीब तीन घंटे […]
करीब तीन घंटे तक एनएच 28 पर अफरा-तफरी मची रही. नगर, मुफस्सिल व छतौनी पुलिस के पहुंचे के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ, तब जाकर पुलिस की राइफल मिली. नाराज लोगों का आरोप था कि पुलिस द्वारा एनएच पर वाहनों से अवैध वसूली के कारण यह घटना हुई. ग्रामीणों ने बताया कि पैसा वसूलने के लिए पुलिस एक ट्रक का पीछा कर रही थी. पुलिस से बचने के लिए चालक ट्रक को तेज रफ्तार से लेकर भाग रहा था.
इस दौरान चंडी माई स्थान के पास बाइक सवार कृष्णा को रौंदते हुए चालक ट्रक लेकर भाग निकला. करीब 12 बजे रात को हंगामा शांत हुआ और पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. घटना को लेकर मृतक के भाई हीरालाल प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका भाई अपने ससुराल सुरहां आया था. ससुराल से एक रिश्तेदार को अस्पताल में खाना देने बाइक से जा रहा था कि बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
शनिवार देर शाम ट्रक की ठोकर से युवक की हो गयी थी मौत
दो जवानों की जम कर धुनाई, एनएच पर घंटों अफरा-तफरी
काफी मशक्कत के बाद शांत हुए ग्रामीण, मिली राइफल
पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया वाहनों से वसूली का आरोप
परिजनों ने पुलिस पर लगाया गलत सूचना देने का आरोप : मृतक के साला विक्रम कुमार ने पुलिस पर गलत सूचना देने का आरोप लगाया. उसने बताया कि कृष्णा के मोबाइल से पुलिस ने फोन कर बताया कि ट्रक की ठोकर से वह घायल हो गया है. उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. अस्पताल पहुंचने पर वह नहीं मिला. कॉल बैक करने पर पुलिस वालों ने बताया कि कृष्णा मर चुका है, उसका शव चंडी माई स्थान के पास है. वहां पहुंचने पर देखा कि बाइक कही और शव कही था. उसने पुलिस पर घटना स्थल के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया.
पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग : मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने एनएच 28 पर अवैध वसूली के लिए ट्रक का पीछा करने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस के वरीय पदाधिकारी से की. कहा कि जब तक ऐसे पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, एनएच पर इस तरह के हादसे होते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement