सिकरहना(पू.चं.) : अनुमंडल मुख्यालय के ढाका थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय गहई में शनिवार को एमडीएम को लेकर शिक्षक ने एक छात्रा की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसमें उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है. उक्त छात्रा पहली क्लास की है, जो गहई गांव के ही रामसोगारथ साह की पुत्री मुस्कान कुमारी है.
छात्रा के पिता ने बताया कि सूचना मिली कि एमडीएम को लेकर उनकी पुत्री को विद्यालय के शिक्षक निरंजन कुमार ने मारपीट की है. इसमें उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है. मामले को लेकर ढाका थाना में आवेदन दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजा अहमद ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. इधर, शिक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है. फंसाया जा रहा है.