प्रत्येक पंचायत से सौ-सौ मजदूरों को चिह्नित करने का रखा गया लक्ष्य
Advertisement
श्रम विभाग 40 हजार 500 श्रमिकों का करेगा निबंधन
प्रत्येक पंचायत से सौ-सौ मजदूरों को चिह्नित करने का रखा गया लक्ष्य चलेगा अभियान, लगेगा निबंधन शिविर मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग 40 हजार 500 श्रमिकों का निबंधन करेगा. प्रत्येक पंचायतों से एक-एक सौ मजदूरों का चयन किया जाएगा और शिविर लगाकर उन्हें निबंधित करने की प्रक्रिया आरंभ करेगा.इस बाबत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी […]
चलेगा अभियान, लगेगा निबंधन शिविर
मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग 40 हजार 500 श्रमिकों का निबंधन करेगा. प्रत्येक पंचायतों से एक-एक सौ मजदूरों का चयन किया जाएगा और शिविर लगाकर उन्हें निबंधित करने की प्रक्रिया आरंभ करेगा.इस बाबत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और विभागीय आदेश के आलोक में सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है.
जानकारी देते हुए श्रम संसाधन विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अभियान चलाया जाएगा और पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा. बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधीन मजदूरों का निबंधन होगा.
कैसे होता है आवेदन
आधार कार्ड व बैंक खाता की छाया प्रति के साथ तीन फोटो व पचास रुपये शुल्क के साथ जिला श्रम विभाग के कार्यालय में या फिर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के यहां आवेदन दिया जाता है.आवेदन का फॉरमेट कार्यालय के अलावा सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के पास उपलब्ध है.आवेदन में आश्रितों व कार्य का ब्योरा देना अनिवार्य है.
मनरेगा (वृक्षारोपण को छोड़ कर), राजमिस्त्री, पेंटर, रेजा मजदूर, बिजली मिस्त्री, कारपेंटर, पोलंबर, वेल्डर, टाइल्स मिस्त्री आदि क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों का निबंधन होगा. निबंधन के बाद उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं से जोड़ा जाएगा.
2193 ने िदये आवेदन
अब तक जिले की 34 पंचायतों से 2193 आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद निबंधन की कार्रवाई की जाएगी. जिले में 405 पंचायत है जहां से आवेदन लिया जाएगा. मजदूरों को किसी तरह की परेशानी न हो, इस बाबत अधिकारियों को विशेष हिदायतें दी गयी हैं.
बख्शे नहीं जाएंगे
आदेश के आलोक में युद्ध स्तर पर निबंधन कराया जाएगा. शिथिलता बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे और शिकायत मिलने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.
दिवाकर दूबे,श्रम अधीक्षक मोतिहारी,पूर्वी चंपारण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement