21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बलवा को लिया गोद

मोतिहारी : 2009 में प्रवास यात्रा के दौरान बलवा के दारोगा पांडेय के यहां दही-चूड़ा खाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को श्री पांडेय के यहां पहुंचे. एनएच 28 से उनके घर तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था थी. जगह-जगह रंगोली बना ग्रामीणों ने सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री श्री कुमार पांडेय जी के आवास पर […]

मोतिहारी : 2009 में प्रवास यात्रा के दौरान बलवा के दारोगा पांडेय के यहां दही-चूड़ा खाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को श्री पांडेय के यहां पहुंचे. एनएच 28 से उनके घर तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था थी. जगह-जगह रंगोली बना ग्रामीणों ने सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री श्री कुमार पांडेय जी के आवास पर पहुंच कुशलक्षेम पूछा.

मुख्यमंत्री के जाने के बाद एक भेंट में प्रभात खबर को 75 वर्षीय श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हमरा गांव के गोद लेलन आ कहलन कि रउआ स्वास्थ्य में कोननो शिकायत होइ त कहम,उ गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनावे के बात कहलन. उनकर (मुख्यमंत्री) तबीयत खराब रहे से थोड़ा सा दही-चूड़ा खाये.

उनका के गांव आयल रहस त अपना रीति रिवाज के तहत शॉल ओढ़ा के सम्मानित कइनी आ कहनी की बिहार में अच्छा काम होता. बलवा गांव लेखा बिहार के सभी गांव-गंवई के विकास होखो. इ हमरा गांव के लेल खुशी के दिन रहे कि विकास काम के भगवान नीतीश कुमार इहां आयल रलन. हम उनका याद रहनी ए से बड़का खुशी का होई. ऐ से बुझाता कि उनका दिमाग में बात भुलाला न. एसनके मुख्यमंत्री हमनी के चाही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें