ड़ासहन (मोतिहारी) : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित घोड़ासहन शटरकटवा गिरोह के पांच शातिर को हरियाणा पुलिस ने घाेड़ासाहन में रविवार को गिरफ्तार किया है. इनमें घोड़ासहन वीरता चौक निवासी दीपक सहित अन्य चार पकड़े गये हैं. उक्त सभी को नेपाल सीमा से सटे इलाकों से दीपक की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस ने सभी को पकड़ा.
गिरफ्तार अपराधियों में राज मोहम्मद, रमेश साह, सुनील जायसवाल तथा अवनीश कुमार है. इसके पूर्व घोड़ासहन शटरकटवा गैंग के आठ बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में पुलिस ने सभी को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया था. उनके पास से करोड़ों की चोरी का माल बरामद हुआ है.
उन्हीं से मिले सुराग के आधार पर हरियाणा पुलिस ने घोड़ासहन में छापेमारी की. थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लाखों रुपये की मोबाइल चोरी हुई थी. पकड़े गये बदमाशों ने कोटा सहित छह राज्यों में करीब 13 चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
कोटा में पकड़े गये बदमाशों में छतौनी मठिया का अरुण साह, श्यामबाबू साह, अनिल कुमार, आर्यन उर्फ अर्जुन कुमार, बबलू साह, चंदन कुमार, संतोष चौधरी एवं रामबाबु राय हैं. सभी घोड़ासहन थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इस गिरोह का सरगना छतौनी का अरुण है.
