17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की यात्रा को ले 11 समितियां गठित

सबों को दी गयी अलग-अलग जिम्मेवारी तय की गयी अधिकारियों की जिम्मेवारी हर स्तर से दायित्व स्थल पर मुस्तैद रहने का आदेश मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 7 व 8 दिसंबर को आयोजित विकास समीक्षा यात्रा को सफल बनाने के लिए डीएम रमन कुमार ने ग्यारह समितियां गठित कर दी है और अधिकारियों […]

सबों को दी गयी अलग-अलग जिम्मेवारी

तय की गयी अधिकारियों की जिम्मेवारी
हर स्तर से दायित्व स्थल पर मुस्तैद रहने का आदेश
मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 7 व 8 दिसंबर को आयोजित विकास समीक्षा यात्रा को सफल बनाने के लिए डीएम रमन कुमार ने ग्यारह समितियां गठित कर दी है और अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी है. मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक,जनसभा,योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास के लिए शिलापट्ट की व्यवस्था समितियों से जूड़े अधिकारी करेंगे और बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान देंगे. जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यात्रा को ले हर स्तर से तैयारी की जा रही है और समितियों का गठन कर अधिकारियों को हर स्तर से मुस्तैद कर दिया गया है.
समितियों के नाम और सौंपी गयीं जिम्मेवारियां
समीक्षा बैठक की व्यवस्था संबंधी समिति : यह समिति आवंटित सभी कार्यो का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण तो करेगी ही साथ ही बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करेगी.इसके अलावा बैठक के संकलित प्रतिवेदन का फोल्डर तैयार करेगी. सभा कक्ष में एक बड़ा टीवी सेट लगवायेगी और जरूरत के अनूसार,अन्य उपस्करों की व्यवस्था करेगी. उपविकास आयुक्त समिति के वरीय प्रभार में रहेंगे. वहीं डीआरडीए के निदेशक को नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.
आवासन व्यवस्था संबंधी समिति
मुख्यमंत्री सहित अन्य माननीयों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवासन से संबधित सभी कार्यो का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण के साथ-साथ आवासन की अलग-अलग व्यवस्था समिति करेगी. मध्य विद्यालय लुठहा में सुरक्षा बलों के आवासन की व्यवस्था होगी. यह समिति आवासन स्थलों का निरीक्षण करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी.अपर समाहर्ता मो. अरशद अली वरीय पदाधिकारी बनाये गये हैं,जबकि ओएसडी को नोडल पदाधिकारी के रूप में मुस्तैद किया गया है.
विधि व्यवस्था व सुरक्षा संबंधी समिति
विधि व्यवस्था के संपूर्ण कार्यों का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण के अलावा प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त कर संकलित करना.मुख्यमंत्री के विगत यात्राओं के अवसर पर की गयी घोषणाओं का अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त करना,डेश बोर्ड पर अद्यतन करना व प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों,पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों का नजारत से पहचान पत्र निर्गत कराना आदि समिति का दायित्व है.उपविकास आयुक्त समिति के वरीय प्रभार में हैं
स्वच्छता व साफ-सफाई की व्यवस्था समिति
मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर समाहरणालय,सभाकक्ष व परिसदन भवन सहित पूरे शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराना,सभी कार्य समयबद्ध तरीके से संचालित कराना व खुले में मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाना समिति का दायित्व निर्धारित किया गया है.अपर समाहर्ता अरशद अली समिति का वरीय प्रभारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
इसी तरह से महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों में योजना क्रियान्वयन समिति,जनसभा की व्यवस्था समिति,उद्घाटन व शिलान्यास की व्यवस्था समित,शिलापट्ट की व्यवस्था समिति,नियंत्रण कक्ष एवं संचार व्यवस्था समिति,मीडिया व्यवस्था समिति व परिवहन यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था समिति बनायी गयी है और अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी तय कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें