हादसा . मंदिर के समीप राजमार्ग पर हुई घटना
Advertisement
आपस में टकरायीं कई गाड़ियां, तीन जख्मी
हादसा . मंदिर के समीप राजमार्ग पर हुई घटना कोहरे के कारण वाहनों के बीच हुई टक्कर सभी घायलों का चल रहा इलाज डुमरियाघाट : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28 पर ओवर ब्रिज के पास हनुमान मंदिर के समीप कोहरा के कारण आधी दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गयी. हादसे में तीन चालक घायल हो […]
कोहरे के कारण वाहनों के बीच हुई टक्कर
सभी घायलों का चल रहा इलाज
डुमरियाघाट : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28 पर ओवर ब्रिज के पास हनुमान मंदिर के समीप कोहरा के कारण आधी दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गयी. हादसे में तीन चालक घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. घायलों में चालक हदीस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत मान्धाता थाना के शिवरा गांव का रहने वाला है. वही घायल उप चालक प्रवीण व चालक राघवेंद्र इटावा जिला अंतर्गत भरताना थाना के मिलिकिया गांव का रहने वाला है.
घटना के संबंध में वाहन चालक हेमंत, हदीस, हजरत, विकाश ने आरोप लगाते हुए कहा की चकिया टॉल प्लाजा के कर्मियों द्वारा गाड़ियों को प्रतिदिन राजमार्ग 74 पर मोड़ने से रोका जाता है. साथ ही अवैध वसूली कर राजमार्ग 74 पर जाने दिया जाता है. इसी दरम्यान सड़क पर स्टेट हाइवे 74 के तरफ जाने वाली एक गाड़ी को रोक कर वसूली की जा रही थी.
इसी कारण कोहरे में आगे खड़ी गाड़िया नहीं दिखी व आपस में एक-दूसरे से टकरा गई. हादसे एक दाल लदी ट्रक सड़क पर खड़ी थी, तभी यूपी 42एटी 9871 ट्रक पीछे से ठोकर मार दिया और देखते-देखते एक-एक कर जे 12एजेड /7086, जीजे12एजेड 8990, जीजे 12एजेड 3621, यूपी 53 सिटी 9577, आरजे14जीडी 4024 गाड़िया एक-दूसरे के पीछे ठोकर मारती चली गयी. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने कहा की घनी कोहरे के कारण गाड़ियां आपस में टकरा गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement