19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही एड्स पीड़ितों की संख्या, सीएस चिंतित

रैली में निर्देश के कार्यकर्ता, नर्स व एनसीसी कैडेट हुए शामिल मोतिहारी : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला स्वास्थ्य महकमा एवं निर्देश संस्था के तत्वावधान में सीएस प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखा जागरूकता रैली को सदर अस्पताल से रवाना किया. इस दौरान जागरूकता रैली […]

रैली में निर्देश के कार्यकर्ता, नर्स व एनसीसी कैडेट हुए शामिल

मोतिहारी : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला स्वास्थ्य महकमा एवं निर्देश संस्था के तत्वावधान में सीएस प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखा जागरूकता रैली को सदर अस्पताल से रवाना किया. इस दौरान जागरूकता रैली शहर के टाउन थाना चौक,गांधी स्मारक,स्टेशन,मीना बाजार चौक आदि जगहों के मुख्य पथ से गुजरी,जहां रैली में शामिल चिकित्सक,नर्स व एनसीसी कैडेट के छात्र व छात्राओं ने एड्स जागरूकता के स्लोग्न लिखे तख्ती लिए जन-जागरूकता का संदेश दिया. सदर अस्पताल में रैली के रवाना करने के मौके पर सीएस प्रशांत कुमार ने जिले में बढ़ रही एड्स पीड़ितों की संख्या पर चिंता जताते हुए सुरक्षित संबंध बनाने पर जोर दिया .कहा कि आज की युवा पीढ़ी भी एड्स की चपेट में है, जो भविष्य के लिए काफी चिंता का विषय है.
इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा. उन्होंने एड्स पीड़ित के साथ छुआछूत का भेदभाव नहीं बरतने का नसीहत दिया. कहा कि एड्स खान-पान व साथ उठने-बैठने से नहीं फैलता है. आइसीटीसी के काउंसेलर डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि एचआइवी पीड़ित मुफ्त में एआरटी केंद्र से मुफ्त दवा ले सकते हैं. वही, आइसीटीसी केंंद्र पर परामर्श व एचआइवी जांच करा सकते है. निर्देश संस्था के परियोजना समन्वयक जयंत चौधरी ने विहान प्रोजेक्ट के तहत एचआइवी पीड़ित को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किये जा रहे प्रयास व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर डॉ अवधेश कुमार,आइसीटीसी प्रभारी डॉ नागमणि सिंह,एआटी प्रभारी डॉ चंद्र सुभाष,नोटल पदा. डॉ रविन्द्र कुमार वर्मा,मैनेजर विजय झा सहित निर्देश संस्था के टीआइ अमोद कुमार,सुजीत कुमार,श्याम कुमार आदि रैली में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें