सूद-ब्याज का व्यवसाय, घटना का कारण तो नहीं
Advertisement
ढाका जमुआ कांड में पुलिस के हाथ खाली
सूद-ब्याज का व्यवसाय, घटना का कारण तो नहीं सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही है सूक्ष्म जांच सिकरहना (मोतिहारी) : ढाका थाना के जमुआ गांव में अली अख्तर के जघन्य हत्याकांड में पुलिस अब तक हाथ खाली है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. चाय पान की दुकानों पर ग्रामीणों द्वारा घटना […]
सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही है सूक्ष्म जांच
सिकरहना (मोतिहारी) : ढाका थाना के जमुआ गांव में अली अख्तर के जघन्य हत्याकांड में पुलिस अब तक हाथ खाली है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. चाय पान की दुकानों पर ग्रामीणों द्वारा घटना की अपने-अपने हिसाब से विश्लेषण किया जा रहा है. हत्या के कारणों पर कई तरह से कयास लगाये जा रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि दूध व्यवसाय से मृतक की अच्छी कमाई होती थी. वही सूद ब्याज पर पैसों का लेनदेन भी करता था. मृतक घर में अकेला रहता था तथा उसका दरवाजा हमेशा खुला ही रहता था.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने साथ मोटी रकम भी रखता था. कहीं पैसों के लालच में किसी ने इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया? इधर ढाका पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना की सूचना पर पर पत्नी, बेटी तो आयी लेकिन बेटा का गायब रहना लोगों को हजम नहीं हो रहा. वैसे मृतक का अपने परिजनों से मधुर संबंध नहीं रहता था. हत्या के कारणों का खुलासा तो पुलिस अनुसंधान से ही हो पायेगा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है.
रंगदारी मामले में दुकानदार से पूछताछ : पचपकड़ी के बर्तन व सर्राफा कारोबारी राकेश कुमार से अपराधियों द्वारा मांगी गई रंगदारी प्रकरण में गुरुवार को डीएसपी बमबम चौधरी ओपी प्रभारी सज्जाद गद्दी ने व्यवसायी के दुकान पर पहुंच कर पूछताछ की. मामले में भी पुलिस अब तक अपराधियों को नहीं पकड़ पायी है. पुलिस सीडीआर निकाल कर नंबर का लोकेशन व सिम धारक की पहचान कर गोपनीयता बरत रही है. ओपी प्रभारी सज्जाद गद्दी ने बताया कि सिम धारक का पता तथा टावर लोकेशन अलग अलग जगहों का है. वैसे मामले का अनुसंधान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement