13 को आइटीआइ परिसर में नियोजन मेला
Advertisement
निबंधन करानेवालों को ही मेले में मिलेगा मौका
13 को आइटीआइ परिसर में नियोजन मेला मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 13 नवंबर को नियोजन सह मार्गदर्सन मेला लगेगा. आईटीआई परिसर में आयोजित मेला में असंगठित क्षेत्र के दर्जनों कंपनियां अपना स्टॉल लगाएगी. पांचवीं से लेकर स्नातक तक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थी […]
मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 13 नवंबर को नियोजन सह मार्गदर्सन मेला लगेगा. आईटीआई परिसर में आयोजित मेला में असंगठित क्षेत्र के दर्जनों कंपनियां अपना स्टॉल लगाएगी. पांचवीं से लेकर स्नातक तक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
सर्त यह है कि अभ्यर्थी सरकार के नैसनल करियर सर्विस पोर्टल पर निबंधन करा लिए हों. इसलिए कि निबंधन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों को मेला में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे. विभाग की माने तो अभ्यर्थियों को सूबे किसी भी जिला नियोजनालय कार्यालय से निबंधन करा सकते हैं, या www.ncs.gov.in पर अपना ऑनलाईन निबंधन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बताया जाता है कि मेला में भाग लेने वाले को निबंधन-पत्र, पासपोर्ट, आकार का फोटो, बायोडाटा, सभी मूल प्रमाण-पत्र आदि लाना होगा.
जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम ने बताया कि मेला में अभ्यर्थियों को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही उनके कौसल के लिए वोकेसनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर्स की भी व्यवस्था की गई है, जो उनके मुख्त में ज्ञान देकर उनके कौसल विकास करेंगे. इसके साथ ही उनके लिए सरकारी योजनानुरूप उन्हें रोजगार व स्वरोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement