बैठक . पांच करोड़ रुपये से गली नाली का होगा निर्माण
Advertisement
नप में नल-जल के लिए ” 711 करोड़ का बजट पारित
बैठक . पांच करोड़ रुपये से गली नाली का होगा निर्माण कूड़ा उठाव को 18 मैजिक गाड़ी होगी खरीद शहर के साफ-सफाई पर बैठक में विशेष जोर मोतिहारी : शहर के विकास व हर घर नल जल पहुंचाने के लिए नगर परिषद मोतिहारी बोर्ड की बैठक में करीब 711 करोड़ का बजट पारित हुआ, जिससे […]
कूड़ा उठाव को 18 मैजिक गाड़ी होगी खरीद
शहर के साफ-सफाई पर बैठक में विशेष जोर
मोतिहारी : शहर के विकास व हर घर नल जल पहुंचाने के लिए नगर परिषद मोतिहारी बोर्ड की बैठक में करीब 711 करोड़ का बजट पारित हुआ, जिससे हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना को अमली जामा पहनाया जायेगा.
शहर में चार नये पानी टंकी बनेंगे, जिससे पानी का आपूर्ति होगी. बोर्ड ने पांच करोड़ का सात निश्चय योजना के तहत नाला निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ है, जिसे इस वर्ष में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. नगर परिषद की मंशा है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता व हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिए नये बसावट में भी नल का पानी पहुंचाया जायेगा, ताकि लोग स्वच्छ जल पी सके.
इन क्षेत्रों में होगा पानी टावर का निर्माण : प्रथम चरण में हर घर जल पहुंचाने की योजना के तहत मोतिहारी प्रखंड कार्यालय के पास, पतकी बाबा मजार के पास, हेनरी बाजार, पीएचइडी कार्यालय कैंपस, एमएस कॉलेज, जिला स्कूल कैंपस और चीनी मील के पास पानी टावर का निर्माण होगा. कुछ स्थानों पर है उसके अतिरिक्त यह टावर होगा. नगर परिषद बोर्ड की बैठक में कर्मियों को सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए वार्ड पार्षदों से 626 स्वीकृत शौचालय और 96 आवास निर्माण में सहयोग की अपील की गयी. इओ हरविर गौतम ने बताया कि वर्तमान में एक से 20 वार्ड तक डोर-टू-डोर कचरे का उठाव हो रहा है. इस माह के अंत तक सभी 38 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरे का उठाव शुरू हो जायेगा. इसके लिए 18 मैजिक गाड़ी खरीदने की योजना है, जो वार्ड पार्षदों की सहमति से खरीदी जायेगी. बैठक में सभापति अंजू देवी, उपसभापति रविभूषण श्रीवास्तव, रीना देवी, प्रियंका सिंह, मोहिबुल हक, अमरेंद्र सिंह, मदन मोहन मिश्र, गुलरेज शाहजाद, मदन सिंह सहित अन्य वार्ड पार्षद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement