31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशों में भी बढ़ी देशी गायों की मांग

बोले कृषि मंत्री . 2022 तक होगा नये भारत का निर्माण, मोतिहारी में भी होगी दूध की खरीदारी अरेराज/गोविंदगंज : विश्व में जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है, जिसके कारण शंकर और विदेशी नस्लों की गायों में कई बीमारियां फैल रही हैं, जिससे उनकी प्रजनन क्षमता कम हो रही है. विदेशों में हमारी देशी […]

बोले कृषि मंत्री . 2022 तक होगा नये भारत का निर्माण, मोतिहारी में भी होगी दूध की खरीदारी

अरेराज/गोविंदगंज : विश्व में जलवायु परिवर्तन तेजी से हो रहा है, जिसके कारण शंकर और विदेशी नस्लों की गायों में कई बीमारियां फैल रही हैं, जिससे उनकी प्रजनन क्षमता कम हो रही है. विदेशों में हमारी देशी गायों की मांग बढ़ी है और यह कैसी विडंबना है कि हम विदेशी नस्ल की गायों को पालते हैं. हमारी देशी नस्ल की गाय अधिक दूध दे इसके लिए उन्नत नस्ल और तकनीक को विकसित किया गया है.
किसान पशु धन को बढ़ावा दे उनकी आमदनी बढ़ेगी. उक्त बातें गोविंदगंज पशु मेला घाट में दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला के उद्घाटन समारोह में सोमवार को कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने व्यक्त किया. उन्होंने ने कहा कि हर राज्य के अंदर दूध कलेक्शन सेंटर है, जो दूध का उचित मूल्य पर खरीदारी करती है.
आपके क्षेत्र के लिए भी दिल्ली से मदन डेयरी लाया गया है, जो इस क्षेत्र में कलेक्शन केंद्र खोल कर उचित मूल्य पर दूध की खरीदारी करेगा. 2022 तक किसानों की स्थिति बदलेगी और नया भारत बनेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को गुड बनाने के ढांचा को भी बदलना होगा.
मौके पर कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का निर्णय लिया है. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी के तरफ से आगत अतिथियों को साल देकर सम्मानित किया गया.
डॉक्टर के एन सिंह निदेशक प्रसार शिक्षा, हरसिद्धि के पूर्व विधायक कृष्ण नंदन पासवान, सदस्य विधान परिषद बबलू गुप्ता, कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह, पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील मणि तिवारी ,जिला पार्षद पप्पू मिश्रा, अनिल राय, विवेकानंद पांडे, आलोक त्रिवेदी, अखिलेश सिंह राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, सुरेंद्र सिंह, जोगेंद्र गिरि आदि उपस्थित थे.
युवराज का प्रदर्शन : गोविंदगंज/अरेराज. गोविंदगंज में दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला में गजराज सांढ़ का भी प्रदर्शन किया गया. सांढ़ के मालिक रवींद्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 25 किलो दूध देने वाली गाय का दूध पीता है. हम गरीब किसानों जो गाय पालते हैं, इस सांढ़ से गर्भाधान कराते हैं, जिससे उच्च नस्ल पैदा होती है. श्री सिंह जसौली जमुनिया थाना कोटवा के निवासी हैं. इस सांढ़ को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ जमा थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें