10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में चिकित्सा परिषद के चुनाव में मुर्दे करते हैं मतदान, पूरी बात जानने के लिए यहां करें क्लिक

सच्चिदानंद सत्यार्थी मोतिहारी : केंद्रीय चिकित्सा परिषद सीसीआईएम के होनेवाले चुनाव में फर्जी और मृत वोटरों के वैलेट पेपर के मैनेजिंग का खेल चल रहा डाक विभाग में. 200 से 1000 हजार रुपये तक के बैलेट पेपर का खरीद फरोख्त कतिपय प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा की जा रही है. यह पूरा खेल करोड़ों रुपये […]

सच्चिदानंद सत्यार्थी

मोतिहारी : केंद्रीय चिकित्सा परिषद सीसीआईएम के होनेवाले चुनाव में फर्जी और मृत वोटरों के वैलेट पेपर के मैनेजिंग का खेल चल रहा डाक विभाग में. 200 से 1000 हजार रुपये तक के बैलेट पेपर का खरीद फरोख्त कतिपय प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा की जा रही है. यह पूरा खेल करोड़ों रुपये का है. डाक विभाग में भारीतय चिकित्सा केंद्रीय परिषद के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जो पत्र आया है, उसमें अधिकांश का पता फर्जी है नाम भी स्पष्ट नहीं है. पता में लिखा है ग्राम व पोस्ट मोतिहारी. जो कि मोतिहारी पूवी चंपारण जिला का मुख्यालय है न की गांव का. इस तरह का खेल राज्य स्तर पर डाकघरों में हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार में प्रतिनिधि पद के लिए 36 प्रत्याशी है. चार का चुनाव होना है और इसके लिए वोटर बीएएमएस डाक्टर (आयुष) होते है. एक वोटर को वरीयता क्रम में चार वोट देना है. पूर्वी चंपारण में करीब 2600 वोटर है, जिसमें करीब 700 फर्जी बताये जाते है. वोट की खरीद-बिक्री डाकिया से की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

चुनाव में खड़े एक प्रत्याशीनेनाम नहीं छापने की शर्त पर बतायाकि , यह खरीद फरोख्त इसलिए की जाती है, क्योंकि चुनाव में विजयी रहने के बाद यही लोग देश के विभिन्न आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में निरीक्षण के लिए जाते हैं और कॉलेज को पूरी तरह सही बताने के एवज में लाखों रुपये इन्हें मिलते हैं. इसलिए इस चुनाव में जो भी प्रत्याशी खड़ा हुआ है और पूरी तरह पैसे के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश में लगा हुआ है.
केंद्रीय चिकित्सा परिषद प्रतिनिधि के लिए सीसीआईएम निबंधित डाक में बैलेट पेपर वोटर के पते पर भेज रही है. फिर निबंधित डाक से ही वैलेट पेपर चिह्न लगा सीसीआईएम को सात दिसंबर तक भेजना है. क्योंकि आठ दिसंबर को मतगणना है. ऐसे में फर्जी पते मृतक के नाम भेजे पेपर को कुछ प्रत्याशी डाक विभाग से मैनेज कर समर्थक प्रत्याशी के पक्ष में चिन्ह भी लगा रहे है, जिसमें कई मृत वोटर भी है.

बैलेट को आधार से जोड़े अन्यथा चुनाव हो रद्द

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के प्रदेश सचिव डॉ मनीष कुमार ने परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिख बैलेट को आधार, पहचान पत्र से जोड़ने की मांग की है ताक फर्जी वोटिंग रुके. ऐसा न करने पर चुनाव रद्द करने की मांग की. अपने पत्र में डॉ कुमार ने कहा है कि मोतिहारी में मृत रामा शंकर पाठक, प्रेम शंकर सिंह, हरेंद्र पाठक आदि के नाम से बैलेट पेपर आया है. कई फर्जी पता है. दरभंगा में होमियो क्लिनिक के पता पर 1500 बैलेट, फतुहा में 156, बेगूसराय में 300 बैलेट आया है. इस तरह अन्य जिलों में भी है, जिसकी खरीद 200 से एक हजार रुपये में हो रही है.

चुने हुए प्रतिनिधि का अधिकार

बताया जा रहा है कि प्रधान डाकघर मोतिहारी से यह खेल जोरों से चल रहा है, इसमें उत्तर बिहार के एक रसूखदार उम्मीदवार कोविजयीबनाने के लिए यह खेल-खेलाजा रहा है. क्योंकि परिषद के चुने हुए प्रतिनिधि आयुर्वेद कॉलेज की मान्यता से जांच तक का कार्य करते है. समय-समय पर नीति निर्धारण और सरकार को सुझाव देने का कार्य करते है. मोतिहारी के प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर ने बताया कि मोतिहारी प्रधान डाकघर में अब तक भारतीय चिकित्सा परिषद से 250 स्पीड पोस्ट बैलेट पेपर आया है. करीब 100 फर्जी नाम व पता वाले डाक को पंजीकृत कर लौटा दिया गया है. प्रधान डाकघर में आनेवाले किसी पत्र के खरीद-फरोख्त की बात नहीं है. जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें सहायक डाकपाल डीपी चौधरी, सुनील कुमार, अमित कुमार आदि को शामिल किया गया है यहां किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी.

यह भी पढ़ें-
#Dirty Politics : बिहार में निजी स्तर तक पहुंची एनडीए और राजद की लड़ाई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel