30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब की भठ्ठी को किया ध्वस्त, एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई कार्रवाई बरामद देसी शराब को पुलिस ने किया नष्ट संग्रामपुर (मोतिहारी) : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में संग्रामपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब बनानेवाली सामग्री को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से […]

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई कार्रवाई

बरामद देसी शराब को
पुलिस ने किया नष्ट
संग्रामपुर (मोतिहारी) : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में संग्रामपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब बनानेवाली सामग्री को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से बरामद कर नष्ट कर दिया.
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में पुलिस को मंगलापुर मुसहरी टोली सड़क किनारे से देशी शराब बनाने का 100 लीटर घोल मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया, जबकि मंगलापुर के ही पासी टोला और बरियरिया पासी टोला में केवल फेंका हुआ ताड़ी दिखाई दी. जिले भर में देसी शराब के लिए कुख्यात कोइरगांवा में शराब माफिया इंदल मुखिया के भाई मुशन मुखिया को 40 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया.
इसी दौरान कोइरगांवा चौर में पानी के बीचों-बीच देसी शराब के अड्डे से शराब बनाने की भट्ठी, 400 लीटर घोल, दो बड़ा गैस सिलिंडर तथा एक छोटा सिलिंडर बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगा. छापेमारी दल में एएसआइ आर एन सिंह, विपिन सिंह, सकील अहमद के साथ जिला पुलिस के सैकड़ों जवान शामिल थे. प्रेम मुखिया को पकड़ कर जेल भेजने के बाद पुलिस उसके दूसरे साथी इंदल मुखिया की तलाश जारी है.
मधुबन. तीन दिवसीय स्पेशल अभियान के पहले दिन मधुबन व राजेपुर पुलिस देसी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मधुबन पुलिस प्रभारी थानाध्यक्ष सीबी पांडेय के नेतृत्व में पकड़िया गांव से किशोरी प्रसाद यादव को पांच लीटर महुआ मीठा चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसके साथ चार गैलन में रखे करीब 80 लीटर महुआ मीठा शराब नष्ट कर दिया. इधर राजेपुर पुलिस एएसआइ विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में राजेपुर से यादोलाल प्रसाद व अजय प्रसाद को दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीपरा. सूचना पर पुलिस ने बुधवार की देर शाम थाने क्षेत्र के खैरी बलाही मुसहर टोली में छापेमारी कर चार लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी माधव मांझी तथा मोती मांझी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पताही. पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी एवं पताही से छापेमारी कर बुधवार के रात दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी परसौनी कपूर गांव का मो तवारख एवं मो नइम है. जिसके पास से 86 बोतल सौंफी शराब बरामद कराया था. छापेमारी के समय दोनों आरोपित भागने में सफल हुए थे. छापेमारी में थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, डीसी राम व पुलिस बल शामिल थे.
डुमरियाघाट. पुलिस ने शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को ले रामपुर खजुरिया, हुसैनी, सरोतर, धनगडहा, पुरैना, सेमुआपुर आदि गांव में छापेमारी की. इस दौरान पूर्वी पकड़ी गांव में बबलू सहनी के घर में एक गैलन में रखा सात लीटर देसी शराब बरामद किया गया. कारोबारी पुलिस को देख भाग निकला. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे ने बताया कि कारोबारी पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वही गुरुवार को डुमरिया पंचायत के सरेया बदुराहां में छापेमारी कर सालों से फरार चल रहे वारंटी जोगेंद्र बैठा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें