घोड़ासहन (मोतिहारी) : पुलिस ने बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर स्थानीय वीरता चौक निवासी आकाश कुमार राम के पास से पांच बोरी में रखे 238 बोतल नेपाली सौंफी शराब व स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी निवासी छोटू जायसवाल को 43 बोतल शराब के साथ धर दबोचा. छापेमारी टीम […]
घोड़ासहन (मोतिहारी) : पुलिस ने बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर स्थानीय वीरता चौक निवासी आकाश कुमार राम के पास से पांच बोरी में रखे 238 बोतल नेपाली सौंफी शराब व स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी निवासी छोटू जायसवाल को 43 बोतल शराब के साथ धर दबोचा. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी के साथ सशस्त्र बल शामिल थे.
गिरफ्तार दोनों कारोबारी को जेल भेज दिया है. वहीं श्रीपुर मोड़ के नजदीक से बुधवार की देर शाम शराब के नशे में धुत दो पियक्कड़ों धर दबोचा. थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने दोनों पियक्कड़ों की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र बारा जयराम निवासी विंदेश्वर कुमार व सुमित कुमार के रूप में हुई है.
बनकटवा. 19 बोतल नेपाली शराब के साथ जितना पुलिस ने गुरुवार को दो कारोबारियों को पकड़ न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों कारोबारी बाइक से शराब लेकर जोलगांवा कैंप के रास्ते नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था, जिसे जोलगांवा बीओपी के जवानों ने दबोच कर जितना पुलिस को सौंप दिया. कारोबारियों में उमेश मल्ली जितना थाना क्षेत्र के चनरी गांव का तथा दूसरा प्रेम मल्ली मुफस्सिल थाने क्षेत्र के छतौनी का रहनेवाला है. जानकारी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी ने दिया.