संग्रामपुर (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के मधुबनी दुसाध टोला में ससुरालवालों द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप दामाद पर लगाया है. मिली जानकारी अनुसार मोतिहारी बलुआ निवासी गोपाल पासवान की पुत्री चमेली देवी की शादी संग्रामपुर मधुबनी निवासी राजन पासवान से आठ वर्ष पूर्व हुई थी. कुछ दिन तक तो सब ठीक ठाक रहा,
लेकिन चमेली को अपने पति के साथ भौजाई के अवैध संबंध होने की भनक लग गई, जिसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी. इस बात को दबाने के लिए ससुराल पक्ष के द्वारा पचास हजार नकद रुपये की मांग की जाने लगी. इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हुआ. लेकिन मंगलवार के दिन मोबाइल के द्वारा चमेली के पिता को सूचना मिली कि उसके पुत्री की हत्या कर ससुरालवालों के द्वारा शव को गायब कर दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में दामाद राजन, उसकी मां और भौजाई को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.