मोतिहारी : दहेज के लिए एक विवाहिता को उसके पति ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और मरा समझ खेत में फेंक केले के पत्ते से ढक दिया. इस संबंध में पीड़िता संगीता देवी ने पति, देवर, सास, ससुर व ननद के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता को किया अधमरा, भर्ती
मोतिहारी : दहेज के लिए एक विवाहिता को उसके पति ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और मरा समझ खेत में फेंक केले के पत्ते से ढक दिया. इस संबंध में पीड़िता संगीता देवी ने पति, देवर, सास, ससुर व ननद के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित पति विनोद […]
पुलिस ने आरोपित पति विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले भैंस व बाइक की मांग करने लगे. लेकिन संगीता के पिता इसे पूरा करने में अपनी असमर्थता जाहिर करते रहे.
शनिवार को उसके ससुराल वालों ने पीट कर अधमरा कर दिया. पति उसे मृत समझा कर पास के खेत में फेंक दिया. ग्रामीण सुबह शौच के लिए गये तो देखा कि एक महिला केले के पत्ते से ढकी कराह रही थी. ग्रामीणों ने उक्त महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. होश आने पर लोगों से सारी वस्तु स्थिति बतायी. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित पति विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शेष अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement