मोतिहारी : शहर के एक बड़े स्वर्ण व्यवसायी पुत्र राजन कुमार सर्राफ पर सात लाख की जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला छतौनी थाना में दर्ज हुआ है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने जांचोउपरांत स्वर्ण व्यवसायी लक्ष्मी सोनार के पुत्र राजन कुमार सर्राफ पर लगे जालसाजी व धोखाधड़ी के आरोप को सत्य पाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
उन्होंने अनुसंधानकर्ता शैलेंद्र कुमार को आरोपी के बैंक के दस्तावेजी साक्ष्य, उसके खाता की विवरणी, वादी व अभियुक्त के संबंधों की छानबीन सहित पांच बिंदुओं पर जांच-पड़ताल करने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार, छतौनी छोटाबरियारपुर के साजन प्रताप सिंह ने छह जुलाई 2017 को थाना में आवेदन देकर व्यवसायी पुत्र राजन कुमार सर्राफ पर सात लाख के चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था. उसने पुलिस को बताया है कि राजन ने व्यवसायी को आगे बढ़ाने के लिए उससे दस लाख कर्ज मांगा. उसके पास सात लाख था, जिसे विश्वास में आकर उसने राजन को दे दिया. राजन ने तीन-चार महीना के अंदर पैसा वापस करने का आश्वासन दिया.
तय समय पर साजन जब पैसा के लिए उसके घर सोनारपट्टी गया तो वह टाल मटोल करने लगा. इसके लिए पंचायती बैठी, जिसमें राजन ने बैंक ऑफ बड़ौदा का छह लाख 95 हजार का चेक दिया. वहीं पांच हजार कैश बाद में देने का वादा किया. साजन ने चेक को अपने एसबीआइ बाजार ब्रांच में डाला तो बाऊंस कर गया. उसने वकालतन नोटिस भेजी, जिसका राजन ने कोई संज्ञान नहीं लिया. तब जाकर उसने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. छतौनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हुई है. कार्रवाई की जा रही है.