18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी डिपो को मिलीं छह और बसें

मोतिहारी : पथ परिवहन विभाग के डिपो मोतिहारी में बसों की संख्या 17 से बढ़कर 23 हो गयी है. छह मार्कोपोलो बस दरभंगा से आयी है, जिसे विभिन्न पथों में परिचालन किया जा रहा है. विभाग के अनुसार फिलवक्त घोड़ासहन के लिए सीधी बस सेवा नहीं है, जो परमिट मिलने के बाद आरंभ की जायेगी. […]

मोतिहारी : पथ परिवहन विभाग के डिपो मोतिहारी में बसों की संख्या 17 से बढ़कर 23 हो गयी है. छह मार्कोपोलो बस दरभंगा से आयी है, जिसे विभिन्न पथों में परिचालन किया जा रहा है. विभाग के अनुसार फिलवक्त घोड़ासहन के लिए सीधी बस सेवा नहीं है, जो परमिट मिलने के बाद आरंभ की जायेगी. रक्सौल के लिए मोतिहारी से दो और पताही बखरी से एक सीधी बस सेवा आरंभ की गयी है. इसके अलावे मोतिहारी से जैतापुर रामगढ़वा के लिए एक बस आरंभ की गयी है. सरकार के गांव से शहर को जोड़ों योजना के तहत इन बसों को गांव स्तर पर भी परिचालित किया जा रहा है.

पटना के लिए मोतिहारी से दो बसें चलती थी, जिसकी संख्या बढ़कर चार हो गयी है, जो सुबह 6.00 बजे, 6.30 बजे, 7.00 बजे और दोपहर बाद 3.00 बजे सीधे पटना के लिए खुल रही है. किराया भी निजी बसों की अपेक्षा कम है. 105 रुपये में पटना गांधी मैदान तक की सीधी यात्रा है. मुजफ्फरपुर के लिए मोतिहारी से 55 रुपया किराया निर्धारित किया गया है, जो सीधे मुजफ्फरपुर स्टेशन तक पहुंचायेगी. और बसें मिलने की उम्मीद है, जिसे सरकारी परिवहन सेवा से वंचित इलाकों में चलाया जायेगा.
प्रतिष्ठान में बसों की संख्या बढ़ने के साथ राजस्व में भी वृद्धि हुई है. बनारस के लिए मोतिहारी से सीधी बस सेवा शीघ्र आरंभ होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए रोशनी व पेयजल की व्यवस्था की गयी है. अन्य सुविधाएं भी शीघ्र होगी.
सुबोध राय, प्रतिष्ठान अधीक्षक, मोतिहारी
जिम के लिए दस लाख : मोतिहारी. जिम करने की मंशा रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. शहर के गांधी मैदान स्थित लुंबनी भवन में जिम स्थापित किया जायेगा. सरकार ने दस लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इसके साथ ही जिम स्थापित करने की तैयारी कर दी गयी है. जिम में सबकुछ होगा जो होना चाहिए. गांधी मैदान के नजदीक होने के कारण लोग आसानी से वहां पहुंच सकेंगे और जिम कर सकेंगे. जानकारी देते हुए डीएम रमन कुमार ने बताया कि सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में बहुत कुछ करने की योजना है. शहर में इंडोर स्टेडियम हो, इसका भी प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें