मोतिहारी : बिहार विभूति सीताराम बाबू बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे. उनका सामाजिक व राजनैतिक जीवन हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत है.
Advertisement
बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे सीताराम बाबू : मंत्री
मोतिहारी : बिहार विभूति सीताराम बाबू बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे. उनका सामाजिक व राजनैतिक जीवन हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत है. उक्त बातें सहकारिता मंत्री ई. राणा रणधीर सिंह ने मोतिहारी स्थित आवास पर सोमवार की शाम सीताराम सिंह जयंती समारोह की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कही. मंत्री श्री सिंह ने कहा […]
उक्त बातें सहकारिता मंत्री ई. राणा रणधीर सिंह ने मोतिहारी स्थित आवास पर सोमवार की शाम सीताराम सिंह जयंती समारोह की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कही. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनके लिये सीताराम बाबू का पुत्र होना ही सौभाग्य की बात है. उनके सानिध्य में रहने का बेहतर अवसर प्राप्त हुआ है. सीताराम बाबू विधायक, मंत्री व सांसद रहते हुए उन्होंने शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में काफी सक्रिय थे, जिन्होंने शिक्षा व शैक्षणिक संस्थानों के विकास के काफी कार्य किया. मंत्री ने कहा 12 नवंबर को 69वें
जयंती पर मोतिहारी एमएस कॉलेज के प्रांगण में बिहार जागृति संकल्प व राष्ट्रीय युवा कल्याण मोर्चा के तत्वावधान में योग, खेल कूद, क्विज, पेंटिंग, वाद विवाद, नृत्य, समूह गीत का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में बेहतर करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगियों को सम्मानित करने के साथ उनके जीवन दर्शन व एक स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. बैठक को बिहार जागृति संकल्प अध्यक्ष रणवीर सिंह,
राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, जिप उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, बजरंगी नारायण ठाकुर, देवेंद्र सिंह, रायसुंदर देव शर्मा, ई. संजय सिंह, ई.विभूति नारायण सिंह, प्रो. वीरेंद्र कुमार सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार पांडेय, संजय कुमार पांडेय, विजय कुमार सिंह, कुमार सुरेंद्र, संजय ओझा सत्यार्थी, प्रमोद गुप्ता, आशा देवी, नीतेश सर्राफ, मनीष कुमार पांडेय ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement