मोतिहारी : आइसीडीस कार्यालय में अनुबंध पर अपनी सेवा दे रहे छह डाटा ऑपरेटरों व 84 महिला पर्यवेक्षिकाओं के सेवा अवधि का विस्तार कर दिया गया है. कुल 90 पर्यवेक्षिकाओं के सेवा अवधि के विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया गया था जिसमें छह उन पर्यवेक्षिकाओं की सेवा विस्तार नहीं हो सकी जिन पर पूर्व में […]
मोतिहारी : आइसीडीस कार्यालय में अनुबंध पर अपनी सेवा दे रहे छह डाटा ऑपरेटरों व 84 महिला पर्यवेक्षिकाओं के सेवा अवधि का विस्तार कर दिया गया है. कुल 90 पर्यवेक्षिकाओं के सेवा अवधि के विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया गया था जिसमें छह उन पर्यवेक्षिकाओं की सेवा विस्तार नहीं हो सकी जिन पर पूर्व में कई आरोप लगे हैं और टेकहोम राशन के वितरण में गड़बड़ी करने की शिकायत है. डीएम रमन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई समिति की बैठक में प्राप्त प्रस्तावों पर गहन विचार व समीक्षा की गयी.
घोड़ासहन,केसरिया,बनजरिया,मोतिहारी ग्रामीण,आदापुर व संग्रामपुर परियोजनाओं में अपनी सेवा दे रहे डाटा ऑपरेटरों के सेवा का विस्तार किया गया.
इन पर्यवेक्षिकाओं का नहीं हुआ सेवा विस्तार : मोतिहारी ग्रामीण की महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, शिवांगनी कुमारी, तान्या गुप्ता, सुशीला चौधरी, अनामिका व राजेश्वरी के सेवा विस्तार पर रोक लगा दी गयी. इन पर टेक होम राशन वितरण में गड़बड़ी करने व विभागीय आदेश की धज्जियां उड़ाने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं.
दो पर्यवेक्षिकाओं की सेवा होगी समाप्त! : बिना सूचना के लंबे समय से अपने कर्तव्य क्षेत्र से गायब चल रही दो महिला पर्यवेक्षिकाओं की सेवा समाप्त हो सकती है.
बैठक में अंतिम चेतावनी स्पष्टीकरण पूछने व विभागीय करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि ढाका की महिला पर्यवेक्षिका सरोज कुमारी व चकिया की जेबा प्रवीण लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं. उनके अनुपस्थित रहने के कारण कई तरह की विभागीय परेशानी हो रही है.
दो सेविकाओं के आश्रितों को मिलेंगे चार-चार लाख
सेवा के दौरान मरी दो आंगनबाड़ी सेविकाओं के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे. समिति ने इसे स्वीकृति दे दी है. तुरकौलिया के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-62 की विमला सिन्हा व सुगौली के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-33 की नीलू देवी की मौत हो गयी है. आइसीडीस के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र दास ने बताया कि शीघ्र राशि आश्रितों को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.