घाट की तैयारी आज होगी पूरी, रोशनी के लिए नप ने उपलब्ध करायी राशि
Advertisement
नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू
घाट की तैयारी आज होगी पूरी, रोशनी के लिए नप ने उपलब्ध करायी राशि मोतिहारी : शहर स्थित छठ घाट की तैयारी अंतिम चरण में है. तकरीबन सभी घाट की साफ-सफाई कार्य पुरी हो गयी है. कुछेक घाट के जलाशय की सफाई शेष है जिन्हें आज पूरी कर ली जायेगी. मंगलवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी […]
मोतिहारी : शहर स्थित छठ घाट की तैयारी अंतिम चरण में है. तकरीबन सभी घाट की साफ-सफाई कार्य पुरी हो गयी है. कुछेक घाट के जलाशय की सफाई शेष है जिन्हें आज पूरी कर ली जायेगी. मंगलवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने संबंधित घाटों की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नप क्षेत्र स्थित चिन्हित 56 घाट में रोईंग् क्लब,गायत्री नगर मुहल्ला,मनरेगा पार्क,वृक्षा स्थान,कुडवा माई मंदिर घाट सहित दर्जनों छठ घाट का निरीक्षण किया.
जहां शेष कार्य की तैयारी को जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित घाट की सफाई के लिए प्रतिनियुक्त जमादार को दी. ईओ ने बताया कि शहर से सटे तुरकौलिया प्रखंड के रधुनाथपुर पंचायत स्थित घाट की साफ-सफाई सहित तैयारी को लेकर नप प्रशासन की ओर से पहल की गयी है. इस कड़ी में मंगलवार को रधुनाथपुर घाट पर मिट्टी की भराई कर समतल बनाया गया,ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नही हो. कहा कि सभी घाट की तैयारी बुधवार तक पुरी कर ली जायेगी. पर्व के दिन सुबह घाटों पर ब्लीचिंग एवं चुन्ना का छिड़काव किया जायेगा.
उपलब्ध कराया गया चूना व ब्लीचिंग : शहर के सभी वार्ड के चिन्हित घाट पर संक्रमण से बचाव के लिए चुन्ना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नप प्रशासन द्वारा प्रत्येक घाट पर छिड़काव के लिए 50 किलो चुन्ना का पाउडर एवं 25 किलो ब्लीचिंग उपलब्ध कराये गये है. वही जलाशय की सफाई के लिए 50 किलो अतिरिक्त चुन्ना खली मुहैया करायी गयी है. ईओ ने बताया कि संबंधित सामग्री सभी घाट पर छिड़काव के लिए जमादार को उपलब्ध करा दिय गये है.
रोशनी के लिए सभी घाटों के लिए दी गयी राशि : वार्डवार चिन्हित 56 छठ घाट पर रौशनी के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है. नप प्रशासन ने सभी घाट के लिए 35 सौ रुपये मुहैया कराये है. रौशनी के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि संबंधित घाट की सफाई के लिए प्रतिनियुक्त जमादार के बैंक खाता में ट्रांस्फर की गयी है. जमादार को संबंधित राशि घाट के पुजा समिति के साथ समन्वय बनाकर रोशनी पर खर्च करने का आर्देश है.
सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी एनडीआरएफ टीम : शहर स्थित खतरनाक छठ घाट पर सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित गोताखोर तैनात होगें. इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम को भी सुरक्षा के ख्याल से मुस्तैद किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक पर्व को लेकर पटना से तीन एनडीआरफ की टीम मंगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement