अरेराज (पूचं) : अरेराज ओपी थाने में पोस्टेड जवान उपेंद्र सिंह ने सोमवार की दोपहर हवलदार की राइफल से बैरक में गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया. खून से लत-पथ स्थिति में उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में मोतिहारी रेफर कर दिया. उपेंद्र गोपालगंज जिले के उचका गांव के […]
अरेराज (पूचं) : अरेराज ओपी थाने में पोस्टेड जवान उपेंद्र सिंह ने सोमवार की दोपहर हवलदार की राइफल से बैरक में गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया. खून से लत-पथ स्थिति में उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में मोतिहारी रेफर कर दिया. उपेंद्र गोपालगंज जिले के उचका गांव के रहनेवाले हैं.
ओपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोपहर में सभी पदाधिकारी व सुरक्षा बल गश्ती में थे. कुछ गार्ड बैरक में थे. तभी जोरदार आवाज हुई. आवाज सुन कर गार्ड अगल-बगल में गाड़ी का चक्का फटने की
रेराज ओपी में
आवाज जान कर रह गये. कुछ ही देर में गश्ती से गाड़ी लौटी. बैरक के गेट पर
अरेराज ओपी में…
खून देख थाने के ड्राइवर ने गेट
खोला, तो जवान बेड पर छटपटा रहा था. इसकी सूचना थाना प्रभारी को देते हुए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया. गोली जवान की गर्दन में लगी है.