मोतिहारी : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी है. नहाय-खाय के साथ मंगलवार को यह व्रत शुरू होगा. छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालु स्नान के बाद कद्दू की सब्जी व कच्चा चावल (अरवा) को मिलाकर बनाए गए भोजन से छठ व्रत की शुरुआत करेंगे. अत्यंत स्वच्छता व […]
मोतिहारी : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी है. नहाय-खाय के साथ मंगलवार को यह व्रत शुरू होगा. छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालु स्नान के बाद कद्दू की सब्जी व कच्चा चावल (अरवा) को मिलाकर बनाए गए भोजन से छठ व्रत की शुरुआत करेंगे. अत्यंत स्वच्छता व शुद्धता के साथ मनाए जाने वाले इस पर्व के लिए गेहूं बुनने-चुनने के साथ व्रतियों का उसे धोने व सुखाने का कार्य अंतिम चरण में है.
महिलाएं लोक व पारंपरिक गीत गाते हुए पूजा के हर कार्य को पूरा करने में तन्मयता से लगी हैं. वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को छठ व्रत के दूसरे दिन खरना है. वहीं गुरुवार को तीसरे दिन व्रति सायंकालीन अर्घ्य देंगे. जबकि, 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ पारन कर लिया जाएगा. बताया कि रविषष्ठी व्रत के रूप में छठ माता की पूजा होती है. यह शक्ति रूपा मानी जाती है. इनकी पूजा पौराणिक काल से चली आ रही है, जो लौकिक छठव्रत की कथा, मान्यता व महिलाओं द्वारा गाए जाने गीतों में इनका निर्देश मिलता है. यह प्रत्यक्ष भी है.
बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़ : सूर्योपासना का महापर्व के मद्देनजर सोमवार को खरीदारी के लिए बाजार में व्रति व लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर्व को लेकर दुल्हन की तरह सजे बाजार की रौनकता देखते ही बन रही थी. वहीं खरीदारी में व्यस्त श्रद्धालु भक्तों का चेहरा उत्साह से लबरेज नजर आया. सभी ने फल व पूजन-सामग्री की जमकर खरीदारी की. इसमें ईंख, अदरख, मूली, हल्दी, सुथनी, अरवी, नींबू, बोड़ी, नारियल, पानपत्ता, लौंग, इलाइची, सुपारी, साठी का चावल सहित अन्य पूजन-सामग्री की खरीदारी के लिए दुकानों पर लोगों का तांता लगा रहा है. वहीं बाजार में नहाय-खाय में शुभ माने जाने वाले कद्दू व साठी का चावल की खरीदारी के लिए दुकानों पर लोगों की मारामारी रही. कद्दू जहां 50 से 60 रुपये की दर से मिल रही थी.
वहीं साठी का चावल बाजार में लोगों ने 80 रुपये के प्रतिकिलो की दर खरीदारी की. शहर के बलुआ चौक, मीना बाजार, हिंदी बाजार सहित विभिन्न जगहों पर खरीदारी को सुबह से ही उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ से जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई. स्थिति ऐसी थी कि कोई ऐसी सड़क नहीं जहां जाम से लोगों का वास्ता न पड़ा हो.