22 हजार नकद भी छीने
मोतिहारी : सदर में ब्लीचिंग से लेकर दवा आपूर्ति करनेवाले अमर इंटरप्राइजेज के संचालक सह ठेकेदार राजन जायसवाल को चाकू मार कर घायल कर 22 हजार नकद व आभूषण छीन लिया गया.
जायसवाल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक को नामजद व चार को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. अमन इंटरप्राइजेज के नाम से सदर अस्पताल में ब्लीचिंग से लेकर दवा की आपूर्ति करता हूं.
लगभग डेढ़ बजे दिन में भुगतान के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में आये थे, जहां पहले से घात लगाये रविशंकर सिंह उर्फ नेता श्रीकृष्ण नगर दो-चार साथी बैठे थे. विरोध करने पर मारपीट कर हत्या की नियत से गला दबा चाकू निकाल हमला कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया.
इस दौरान मेरे जेब से 23 हजार नकद तथा आभूषण छीन लिया. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस केंद्र प्रभारी भरत राय को बनाया गया है. घायल संवेदक नगर थाना के मेन रोड स्थित साहू पट्टी मोहल्ला का रहनेवाला बताया जाता है.