मोतिहारी : छतौनी से एके47 के साथ गिरफ्तार कुख्यात अपराधी दीपक पासवान व मुन्ना पाठक सहित सेंट्रल जेल में बंद उसके शागिर्दों को नगर पुलिस रिमांड पर लेगी. उसने मीना बाजार मेन रोड में हेवल्स शोरूम मालिक मनोज नोपानी से 20 लाख की रंगदारी मांगने व उसकी हत्या की साजिश रचने के मामले में पूछताछ होगी.
पुलिस यह भी पता लगायेगी कि हैवल्स शोरूम मालिक से रंगदारी मांगने के लिए उसका नंबर किसने दिया था. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि दीपक पासवान सहित उसके एक दर्जन सागिर्द जेल मे बंद है. सभी को बारी-बारी से रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी. इसके लिए दारोगा नागेंद्र सहनी को कागजी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
बताते चले कि दीपक व मुन्ना के अलावे सेंट्रल जेल मोतिहारी में उसके सागिर्द भाष्कर पाण्डेय, डब्लू दूबे, अरूण यादव सहित अन्य बंद है. जबकि फरहान सहित रंगदारी मांगने के लिए व्यवसायी का नंबर उपलब्ध कराने वाला एक व्यक्ति फरार चल रहा है.