21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 अपराधी हथियार के साथ धराये

मोतिहारी : पुलिस ने आंध्रप्रदेश व बिहार के 10 सड़क लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसी गिरोह ने पिछले माह पीपराकोठी में चालक व खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर गेहूं लदा ट्रक लूटा था. घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने गिरोह की पहचान कर अलग-अलग जगहों पर […]

मोतिहारी : पुलिस ने आंध्रप्रदेश व बिहार के 10 सड़क लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसी गिरोह ने पिछले माह पीपराकोठी में चालक व खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर गेहूं लदा ट्रक लूटा था. घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने गिरोह की पहचान कर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
उनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन देसी पिस्टल, सात कारतूस,11 मोबाइल, दो चाकू,नशे का इंजेक्शन व लूटकांड में प्रयुक्त बोलेरो बरामद किया गया है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पीपराकोठी ट्रक लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
साथ ही गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा भी किया है. उसके आधार पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड आंध्रप्रदेश के विशाखापटम निवासी आयुष रेड्डी है. उसने नालंदा, सीवान व गोपालगंज के बदमाशों को साथ मिला कर एक संगठित गिरोह बना हाइवे पर मालवाहक गाड़ियों को लूट रहा था.
इस दौरान उत्तर प्रदेश के महराजगंज से गेहूं लेकर सिलीगुड़ी जा रहे ट्रक को अपराधियों ने 27 सितंबर को पीपराकोठी में हथियार के बल पर कब्जे में कर लिया. चालक व खलासी को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश कर ट्रक लेकर फरार हो गये थे. हालांकि ट्रक व गेहूं की बरामदगी अभी नहीं हो सकी है. अपराधियों से उसके संबंध में कड़ी पूछताछ चल रही है. छापेमारी में सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, पीपराकोठी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन व दारोगा मोसिर अली सहित अन्य शामिल थे.
इनकी हुई गिरफ्तारी
आयुष रेड्डी- विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश
अविनाश कुमार, बेन, नालंदा
सपन मांझी- सिंधवलिया, गोपालगंज
अनूप कुमार, रौशन दास, धीरज कुमार व मिंटू कुमार (सभी महम्मदपुर, गोपालगंज)
चंदन तिवारी, प्रकाश यादव, अशोक कुमार (सभी दरौंदा, सीवान)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें