मोतिहारी : केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के तानाशाह रवैया एवं मनमानी के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया. वही कुलपति की शवयात्रा निकाली गयी. परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद उग्र आंदोलन कराने के लिए बाध्य होगी.
शवयात्रा का नेतृत्व रविकांत पांडेय ने की, जबकि कार्यक्रम को परिषद के नगर सह मंत्री राजन सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम को अंकुर, रमण, दीपक कुमार, बबलू कुमार, दुर्गेश रंजन, दीपक बिहारी, गौरव पांडेय, संतोष कुमार, किशन श्रीवास्तव, आदित्य राज, प्रवीण राज, कुमार जैकब, पीयूष तिवारी, राहुल सिंह, राजन श्रीवास्तव, रोहित मिश्रा, अभिषेक, अर्पण आदि शामिल थे. शवयात्रा चांदमारी चौक से निकल कर विश्वविद्यालय में समाप्त हुई. वहीं एनएसयूआइ द्वारा भी कुलपति का शव यात्रा निकाला गया, जो विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से होकर मीना बाजार चौक पर दहन कर दिया गया.
छात्र अपने बिहारी शिक्षकों के बर्खास्तगी के साथ विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ 11वें दिन प्रदर्शन किया. शवयात्रा का नेतृत्व एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव कर रहे थे. कार्यक्रम में छात्र राजद नगर अध्यक्षा कुमार तेजस्वी, मोनू सिंह, राजन तिवारी, अनुराग तिवारी, जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोख्तार प्रसाद गुप्ता, लक्ष्य सिंह, चित्रांश राज, चंचल श्री, विशाल तिवारी, रंजन सिंह सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे.