अरेराज : नगर पंचायत के जनेरवा वार्ड नंबर सात में शुक्रवार की दोपहर बिजली करंट की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला व सात वर्षीय पुत्र मौत की मौत हो गयी. गर्भवती महिला रुबी देवी उम्र 30 वर्ष अपने बेटा रंगीला के साथ घर में सोई थी. अचानक बेटे के शरीर पर वायरिंग का तार गिर गया. बच्चे को बचाने की कोशिश में मां भी बिजली की चपेट में आ गयी,
घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी के निर्देश पर ओपी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. बीडीओ अमित कुमार पांडेय ग्रामीणों को समझकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है. मृतका का पति हीरालाल महतो कबाड़ी का काम करता है.
घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. समाजसेवी झुना पांडेय, रामबाबू सिंह, रनटु पांडेय, सफदर अंसारी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवज की मांग की है. विद्युत एसडीओ प्रदीप सुमन ने बताया कि घरेलू वायर के करंट से दोनों की मौत हुई है. बिजली विभाग में घरेलू तार के करंट से मौत पर मुआवजे का प्रावधान नहीं है. एसडीओ विजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार
को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.