नवहट्टा : प्रखंड के डुमरा गांव के वार्ड संख्या सात में डायरिया के चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गयी. वहीं चार लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ चंद्र मोहन पासवान, सीओ शफी अख्तर प्रमुख शमीम अख्तर, जिला पार्षद रोजी खान, मुखिया गुंजन देवी, समिति संतोष कुमार सिंह व धनिक सादा घटना स्थल पर पहुंचे. डुमरा निवासी बिपत सदा की दोनों बेटी मायके आयी थी.
गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब श्यामावती देवी (30) व किरण देवी (22) के पेट में दर्द के बाद दस्त हुआ और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं गांव के ही चार लोग सोमनी देवी, संजुल देवी, गोरी देवी, मीणा देवी व बुचनी देवी का पीएचसी में इलाज चल रहा है. जबकि, कई लोग डायरिया के चपेट में है. पंचायत समिति सदस्य धनिक सादा ने बताया कि कोसी नदी के सिपेज में हुई जलवृद्धि के कारण गांव में पानी प्रवेश कर गया था. अब गांव से पानी जब निकल गया, तो गांव डायरिया के चपेट में है.